Stock Market Open: सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट शुरुआत, ब्रिटानिया का शेयर 2% चढ़ा, Marico 2% टूटा

Stock Market Open: फेड रिजर्व की मीटिंग का ब्योरा जारी होने के बाद वैश्विक स्तर पर कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजारों की सपाट शुरुआत हुई. आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में दिखी ज्यादा हलचल…

निवेशकों ने अपनाया सतर्क रुख
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को सपाट रही. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पर आज सुबह 09:16 बजे 30.53 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 65,415.51 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 10.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19,388.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. शुरुआती कारोबार में ब्रिटानिया के शेयरों में दो फीसदी का उछाल और Marico के शेयरों में दो फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी गिरावट
BSE Sensex पर आज शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा 0.84 फीसदी की टूट के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह इंडसइंड बैंक में 0.65 फीसदी, मारुति में 0.57 फीसदी, टीसीएस में 0.51 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.46 फीसदी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 0.41 फीसदी और एचयूएल में 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था.

वहीं, टाइटन, टेक महिंद्रा, आईटीसी, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और सन फार्मा में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

इन स्टॉक में दिखी तेजी
सेंसेक्स पर आज पावरग्रिड में सबसे ज्यादा 1.34 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्र, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनजर्व, एक्सिस बैंक में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे थे ये संकेत
NSE IX पर Gift Nifty में 33 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 19,479 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि गुरुवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत निगेटिव रह सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 60 अंक की टूट देखने को मिली जबकि निफ्टी गिरकर 19,390 अंक के नीचे आ गया.

टोक्यो का शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला
फेड रिजर्व की मीटिंग का ब्योरा जारी होने के बाद बुधवार के सत्र में वॉल स्ट्रीट में गिरावट की वजह से आज टोक्यो में शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले. इसकी वजह ये है कि फेड रिजर्व की मीटिंग के ब्योरे से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक आने वाले समय में ब्याज दरों में और इजाफा कर सकता है. गुरुवार की सुबह Nikkei 225 में 277.77 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 33,060.93 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…