Shivpuri News: दलितों को जूतों की माला पहनाने, मल खिलाने के मामले में NSA लगेगा, गृहमंत्री बोले- चलेगा बुलडोजर

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिवपुरी के नरवर की घटना पर कहा कि छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. मैंने एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के नरवर में छेड़छाड़ के आरोप लगाकर दो दलित युवकों के मुंह पर कालिख पोती गई. उन्हें चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया गया. इस मामले में पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई होगी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह मानवता को शर्मसार करने की घटना है. प्रशासन को एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अतिक्रमण होगा तो उस पर बुलडोजर चलेगा. 

बीते शुक्रवार को शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के वरखाड़ी गांव के कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इनमें वहां रहने वाले सात लोगों ने दो दलित युवकों- अर्जुन जाटव और संतोष केवट- के साथ अमानवीय व्यवहार किया था. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक फरार बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने युवकों के साथ मारपीट की. फिर दोनों के गले में चप्पलों की माला पहनाई. उनके मुंह पर कथित तौर पर गंदगी भी मली थी. इसके बाद दोनों युवकों का जुलूस निकालते हुए पुलिस के सुपूर्द किया था.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मारपीट करने और अमानवीय व्यवहार करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मगरौनी चौकी प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया था कि पीड़ित युवकों की शिकायत पर वरखाड़ी गांव के अजमत खान, वकील खान, आरिफ खान, शाहिद खान, इस्लाम खान, रहीशा बानो, साइना बानो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वकील खान को छोड़कर सभी आरोपियों को गिरफ्त्तार कर लिया है. दोनों युवकों पर छेड़छाड़ के आरोप लगाकर यह सब किया गया था, जो सही नहीं पाया गया. 

 

नरोत्तम बोले- घृणित और शर्मसार करने वाली घटना

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि शिवपुरी की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. यह तालिबानी कृत्य जैसा है. इस घृणित कृत्य को दबाने के लिए कांग्रेस के लोगों ने प्रशासन को फोन किए. दलित युवकों को जूते की माला पहनाई गई. उसके मुंह में मल भरा गया. उसके बाद में अमानुषिक अत्याचार किए गए. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं. मैंने प्रशासन से कहा है कि एनएसए की कार्रवाई करें. अगर इन लोगों के अतिक्रमण हैं तो उस पर बुलडोजर की कार्रवाई भी तत्काल करें. इस तरह के कृत्य को मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं कर सकते. 

  • Related Posts

    रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंच कलेक्टर ने लिया जायजा

    अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला मुख्यालय स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर…

    लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, पुलिस से बोला& पंखे में फंस गई थी साड़ी

    इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर डाली। रातभर हत्या को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश करता रहा। छोटे बच्चों को भी…