Indore News: शिवराज सिंह ने कहा -पांच साल में महिलाओं की आमदानी दस हजार प्रतिमाह तक होगी

 मुख्यमंत्री ने कहा कि जेंब में पैसे होते है तो हिम्मत बढ़ती है. पैसा इज्जत भी बढ़ाता है. पैसा आ जाता है तो देखने वालों का नजरिया बदल जाता है.प्रदेश में महिला मजबूर नहीं मजबूत बने. 

प्रदेेश की लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रही सवा करोड़ महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरी किश्त भेजी. इस मौके पर इंदौर में लाड़ली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना से मिलने वाली राशि से परिवार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. इस योजना के अलावा हम आजीविका मिशन के जरिए गांवों में स्वयं सहायता समुह बनाकर महिलाओं की आय पांच साल में दस हजार रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाएंगे.

हमारी कोशिश है कि प्रदेश में महिला मजबूर नहीं मजबूत बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि जेंब मेें पैसे होते है तो हिम्मत बढ़ती है. पैसा इज्जत भी बढ़ाता है. पैसा आ जाता है तो देखने वालों का नजरिया बदल जाता है. आधा संसार महिलाओं का है. हमने उन्हें हक देने की कोशिश की है.

कांग्रेस ने नहीं पौछे महिलाओं के आंसू

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 50 सालों में कांग्रेस ने सरकारें चलाई,लेकिन महिलाओं की आखों के आसू नहीं पोछें. हमने जो योजना लागू की थी, कांग्रेस की सरकार आने पर उन्हें बंद कर दिया. हमने लाड़ली बहना योजना से पहले प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की.. प्रदेश में 40 लाख भांजियां इस योजना का लाभ उठा रही है. हमने नगरीय निकाय चुनाव में महिला वर्ग के लिए 50 प्रतिशत आररक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यदि महिलाओं की तरफ कोई गलत नजर रखेगा, तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा. महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं लागू हो,इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी सेना बनाई हैै. इस सेना को अधिकार भी दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लाड़ली बहना सेना की शपथ भी दिलवाई.

रोड़ शो में शामिल हुए मुख्यमंत्री

सम्मेलन में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो मेें शामिल हुए. एयरपोर्ट से सुपर काॅरिडोर तक हुए रोड़ शो में फूलों से मुख्यमंत्री का स्वागत लोगों ने किया. यात्रा मार्ग पर लगे मंचों से स्वागत किया गया. कार्यक्रम में 111 फीट की राखी भी एक महिला संगठन ने मुख्यमंत्री को सौंपी.

 

  • Related Posts

    भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल पर लगी आग, हले भी हो चुके हैं कई हादसे

    भोपाल राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित विंध्याचल भवन की दूसरी मंजिल पर गुरुवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे आग लग गई। आग दूसरी मंजिल पर उस स्थान पर…

    स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आई टीम ने सर्वेक्षण की शुरुआत खजराना मंदिर से की, क्या बरकरार रहेगा ताज ?

    इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आई टीम ने सर्वेक्षण की शुरुआत खजराना मंदिर से की है। इस मंदिर में फूलों से खाद बनाने का काम बीते सात वर्षों से चल…