Deodhar Trophy 2023: नीतीश राणा को देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की मिली कप्तानी, पढ़ें कब से टूर्नामेंट का होगा आगाज

Nitish Rana Captain: नीतीश राणा को देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए नॉर्थ जोन की कप्तानी मिली है. इस टीम में प्रभसिमरन सिंह और मयंक मारकंडे भी शामिल हैं.

nitish rana captain north zone cricket for deodhar trophy 2023 full squad Deodhar Trophy 2023: नीतीश राणा को देवधर ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की मिली कप्तानी, पढ़ें कब से टूर्नामेंट का होगा आगाज
नीतीश राणा

Nitish Rana Captain North Zone Deodhar Trophy 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. नीतीश को देवधर ट्रॉफी 2023 के लिए नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है. देवधर ट्रॉफी का 24 जुलाई से आगाज होगा. इसका पहला मैच नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला जाएगा. नॉर्थ जोन ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. मयंक मारकंडे और प्रभसिमरन सिंह को भी टीम में जगह मिली है.

नीतीश ने आईपीएल 2023 में केकेआर की कप्तानी की थी. अब वे एक बार फिर से बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे. राणा टीम के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच खेल चुके हैं. हालांकि इस दौरान वे कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन उनका आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. राणा ने आईपीएल में 2594 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 105 मैच खेले हैं और 18 अर्धशतक लगाए हैं. वे 10 विकेट भी चुके हैं. उन्होंने आईपीएल की 24 पारियों में गेंदबाजी की है.

अगर नॉर्थ जोन की टीम पर नजर डालें तो यह काफी संतुलित है. टीम में अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा और ऋषि धवन भी टीम का हिस्सा हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में खेल चुके हैं. टीम ने मारकंडे, वैभव अरोड़ो और हर्षित राणा को भी मौका दिया है. बता दें कि देवधर ट्रॉफी का 24 जुलाई से आगाज होगा और इसका फाइनल मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा.

नॉर्थ जोन की टीम : नीतीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठ.

  • Related Posts

    भारत&इंग्लैंड पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में, पिच की कैसी होगी चुनौती?

    IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार…

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…