
Satna Crime: मध्यप्रदेश में सतना जिले के युवक की महाराष्ट्र में हत्या हुई थी. मामला प्रेम-प्रसंग का था. पुलिस ने अब पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
सतना के युवक की महाराष्ट्र में हत्या का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. शादीशुदा महिला अपने बचपन के प्रेमी के सहयोग से नए प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. अहमदनगर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही नया प्रेमी पहुंचा, बचपन के प्रेमी ने उसको मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक की प्रेमिका, उसके बचपन के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
अमरपाटन थाना प्रभारी संदीप भारती से मिली जानकारी के अनुसार, सोनोरा निवासी अंजलि चौधरी की शादी लगभग सात साल पहले खरवाही निवासी शिवकुमार चौधरी के साथ हुई थी. ससुराल के पड़ोस में रहने वाले सोनू चौधरी के साथ महिला का प्रेम-प्रसंग चलने लगा था. शादी के बाद महिला का एक बच्चा भी है. महिला के पड़ोसी के साथ नाजायज संबंध के बारे में पति को जानकारी होने पर उसके साथ मारपीट की तो महिला नाराज होकर महाराष्ट्र के अहमदनगर अपने बचपन के प्रेमी भूपेंद्र चौधरी के पास चली गई थी.
भूपेंद्र चौधरी सोनोरा का निवासी है, जो अहमदनगर में रहकर मजदूरी का काम करता था. अंजलि भूपेंद्र चौधरी के मोबाइल से सोनू चौधरी से बातचीत करती थी. अंजली सोनू चौधरी से शादी करना चाहती थी. यह बात महेंद्र चौधरी को नागवार गुजरी और जैसे ही अहमदनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा भूपेंद्र चौधरी और उसके दोस्त ने मिलकर मृतक को जमकर शराब पिलाई और सुनसान जगह में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
अमरपाटन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया, मृतक सोनू चौधरी के परिजनों ने लगभग छह महीने पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी. जानकारी में बताया था कि 14 तारीख को महाराष्ट्र अहमदनगर कमाने के लिए गया हुआ था. 15 जनवरी 2023 से उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. साइबर सेल कॉल डिटेल में पता चला कि मृतक सोनू चौधरी लगातार एक नंबर में बातचीत कर रहा है, जिसमें 24 घंटे में 200 बार फोन कॉल किए गए.
अहमदनगर पहुंचने पर दोनों फोन स्विच ऑफ हो गए, जिस नंबर से लगातार बात हो रही थी. वह नंबर भूपेंद्र चौधरी के नाम से रजिस्टर्ड था. जांच में यह पता चला कि छह महीने पहले मृतक के गांव की एक शादीशुदा महिला भी गुमशुदा हुई थी, जो सोनोरा निवासी भूपेंद्र सिंह के साथ अहमदनगर में रह रही थी.
अमरपाटन पुलिस ने संदेह के आधार पर अंजलि नामक महिला से पूछताछ की, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि उसको ज्यादा जानकारी नहीं है. इसके बाद अन्य संदेही भूपेंद्र चौधरी से अमरपाटन पुलिस पूछताछ करने के लिए बुलाती रही, लेकिन वह आनाकानी करता रहा. इससे युवक पर और भी शक गहराता गया. युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल-बदल कर रह था. लगभग छह महीने बीतने के बाद वह अपने बयान दर्ज करने अमरपाटन थाने पहुंच कर गोलमोल जवाब देता रहा. महिला अंजलि के सामने जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया.
आरोपी भूपेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 तारीख को सोनू अपने घर से निकला था. 15 जनवरी अहमदनगर रेलवे स्टेशन पहुंचा था. मैं अपने दोस्त के साथ अहमदनगर रेलवे स्टेशन के बाहर इंतजार कर रहा था. सोनू के पहुंचने पर सोनू को शराब पिलाई, सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर मोबाइल और पर्स को दूसरी जगह ले जाकर फेंक दिया.
थाना अमरपाटन द्वारा श्रीरामपुर पुलिस से संपर्क करने पर पाया कि 18 जनवरी को श्रीरामपुर थाना में अज्ञात शव मिलने पर धारा- 302 और 201 भारतीय दंड विधान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध के मामला पूर्व से ही पंजीबद्ध है. दोनों संदेशों को श्रीरामपुर जिला अहमदनगर महाराष्ट्र को सुपुर्द किया जा चुका है. श्रीरामपुर पुलिस दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.