Amit Shah MP Visit: चुनाव को लेकर बीजेपी ने तेज की तैयारियां, अहम बैठक के लिए भोपाल पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं. गृहमंत्री शाह 7.15 बजे भोपाल आने वाले थे, लेकिन वे निर्धारित समय से सवा घंटे लेट पहुंचे. विमानतल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह की अगवानी की. एयरपोर्ट से सीधे शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. अमित शाह बीजेपी कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल हो गए हैं. बैठक के बाद गृहमंत्री शाह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. BSF के विशेष विमान से आए भोपाल
दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 7.15 बजे राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट पर आने वाले थे, लेकिन शाह सवा घंटे लेट 8.45 बजे राजाभोज एयरपोर्ट पर पहुंचे. अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से आए हैं. रात 11.30 बजे वे शाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जबकि रात 11.50 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक
गृहमंत्री अमित शाह संगठन की मीटिंग लेने के लिए आए हैं. अमित शाह साथ मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव व सह प्रभारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आए हैं. बीजेपी संगठन की बैठक के दौरान शिवप्रकाश, अजय जामवाल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद हैं.

आगामी चुनाव पर बनेगी रणनीति
बता दें मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब महज साढ़े चार महीने का समय ही शेष बचा है. विधानसभा चुनावों के बाद ही लोकसभा चुनाव होना है. दोनों ही चुनावों को देखते हुए बीजेपी संगठन की यह बैठक बहुत ही खास मानी जा रही है. केंद्रीय मंत्री शाह बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र देकर जाएंगे तो वहीं कांग्रेस से निपटने के भी गुर बताकर जाएंगे.

  • Related Posts

    CICASA भोपाल द्वारा CA स्टूडेंट्स यूथ फेस्ट नजराना का आयोजन

    भोपाल। CICASA भोपाल ने 27 मार्च को ICAI भवन, भोपाल में भव्य CA स्टूडेंट्स यूथ फेस्ट नजराना का आयोजन किया। इस आयोजन को CA छात्रों से जबरदस्त उत्साह और भागीदारी…

    दर्दनाक हादसा : बुरहानपुर में दीवार गिरने से मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी, जांच में जुटा प्रशासन

    बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र के इतवारा में बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों…