जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वालों और देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर की कार्रवाई की गई है. मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस पर जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम पहुंची.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रतलाम में छापा मारा कार्रवाई की है. जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वालों और देशद्रोही संगठन सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर की कार्रवाई की गई है. मास्टर माइंड इमरान के फार्म हाउस पर जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम पहुंची. यहां उसकी संपत्ति अटैच करने के लिए ऑर्डर चस्पा किया. कार्रवाई में रेवेन्यू और लोकल पुलिस टीम भी साथ रही. एनआईए की इस कार्रवाई का इमरान के परिजनों ने विरोध भी किया.
28 मार्च 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा से सूफा के सदस्य विस्फोटक के साथ पकड़े गए थे. इस केस से जुड़ा इमरान पूरे मामले का मास्टरमाइंड माना जाता है. इसी मामले में एनआईए और एटीएस उसके घर और फार्म हाउस की जांच कर रही है. राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े जाने के बाद इनका रतलाम कनेक्शन सामने आया था. रतलाम में मध्यप्रदेश और राजस्थान की एसटीएफ की टीमों ने कार्रवाई करते हुए सूफा से जुड़े आतंकी साजिश में शामिल रहे आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
10 महीने पहले भी रतलाम आई थी टीम
मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़े होने पर 10 महीने पहले भी एनआईए की टीम रतलाम आई थी. जांच एजेंसी ने जांच पूरी कर जयपुर की स्पेशल एनआईए कोर्ट में 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इन पर जयपुर को दहलाने की साजिश का आरोप है. इन्हीं की टीम सोमवार को रतलाम पहुंची और यहां पर जुलवानिया स्थित इमरान के फार्म हाउस पर पहुंची और चार पेज का अटैचमेंट ऑर्डर यहां पर राजस्थान मध्यप्रदेश की एनआईए टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चस्पा किया. नोटिस चस्पा करने से पूर्व मौजूद इमरान के पिता शरीफ खान और भाई इरफान ने अधिकारियों से बहस की लेकिन कुछ देर बाद मामला सुलझा और फिर एनआईए के अधिकारियों ने 4 पेज का अटैचमेंट ऑर्डर चस्पा किया.
फार्म हाउस से संदिग्ध गतिविधियों संचालित होने का उल्लेख
इमरान के पोल्ट्री फार्म हाउस (जो पूर्व में तोड़ा जा चुका) पर बने कमरे की दीवार पर एनआईए ने जो नोटिस चस्पा किया है उसमें साफ तौर पर फॉर्म हाउस से संदिग्ध या यूं कहें कि आतंकी गतिविधियां संचालित होने का उल्लेख है. जिसके बाद एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई की है.
निंबाहेड़ा में पकड़ाए थे सूफा के तीन सदस्य
28 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में चैकिंग के दौरान कार से जूबेर, अल्तमश और सैफुल्लाह को गिरफ्तार कर पुलिस ने संदिग्ध पाउडर जब्त किया था. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने इमरान को उसके मोहन नगर स्थित घर से पकड़ा था. अब तक मामले में छह गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन की गिरफ्तारी होना बाकी है.
जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश का है आरोप
पकड़ाए गए संदिग्ध के बारे में बताया गया कि यह जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की आतंकी साजिश थी. पकड़ा गया संदिग्ध पाउडर विस्फोटक था, जिससे जयपुर को दहलाने के आतंकी मंसूबे थे. सभी गिरफ्तार आतंकी सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं, जिनके आतंकी मॉड्यूल कि तलाश में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई है.
पाकिस्तानी आतंकी से है संबंध
पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर से भी इनके रिश्ते होने की बात एनआईए ने की है. साथ ही आतंकी तकरीर करने वाले जाकिर नाइक से भी इनके संबंध होने की बात सामने आई है. खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस से इन लोगों के संबंध की बात भी नोटिस में लिखी गई है.





