Indore News:15करोड की लागत से बनेगा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन,दो साल में होगा तैयार

अभी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर एक तरफ ही प्लेटफार्म है. नए स्टेशन में बाणगंगा वाले हिस्से में भी प्लेटफार्म के अलावा नई बिल्डिंग बनेगी.  इस हिस्से में स्टेशन के बनने से बाणगंगा, एरोड्रम, मरीमाता सहित पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को आ सानी होगी.

इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन बुधवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने किया.15 करोड़ रुपये की लागत से लक्ष्मीबाई नगर का रेलवे स्टेशन बन रहा है और दो करोड रुपये की लागत से प्लेटफार्म व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए शहरों में से एक है और आने वाले 25 सालों की आवश्यकता को देखते हुए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास होगा.

नया  स्टेशन दो सालों में बनकर तैयार होगा. उन्होंने कहा कि इंदौर-उज्जैन-देवास रेल लाइन के दोहरीकरण को ध्यान में रखखर रेलवे स्टेशन का नया भवन और प्लेटफार्म बनेगा. भूमिपूजन समारोह में आईडीए उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

यह होगा फायदा

अभी लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर एक तरफ ही प्लेटफार्म है. नए स्टेशन में बाणगंगा वाले हिस्से में भी प्लेटफार्म के अलावा नई बिल्डिंग बनेगी. इसके अलावा पार्किंग भी बनेगी. इस हिस्से में स्टेशन के बनने से बाणगंगा, एरोड्रम, मरीमाता सहित पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी. इस स्टेशन से एमआर-4 की कनेक्टिविटी भी है.

10 सालों में तीन आधुनिक स्टेशन होंगे

रेलवे इंदौर के मुख्य रेलवे स्टेशन, पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास कर रहा है. मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक हजार करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. आने वाले कुछ सालों में इंदौर के पास वर्ल्ड क्लास स्टेशन होंगे.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…