भारत vs अफगानिस्तान फैंटेसी-11:राहुल-कुलदीप फॉर्म में, इब्राहिम जादरान टीम के टॉप स्कोरर; कोहली को चुन सकते हैं कप्तान

वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच होगा। भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की, वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।इस स्टोरी में हम मुकाबले की फैंटेसी-11 जानेंगे…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और रहमानुल्लाह गुरबाज को लिया जा सकता है।

  • केएल राहुल फॉर्म में हैं। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने कमबैक गेम में शतक जमाने के बाद वर्ल्ड कप के बड़े मंच पर भी अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की शानदार पारी खेली।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज इस साल अफगानिस्तान के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। गुरबाज ने इस साल 12 मैचों में 423 रन बनाए हैं। इस साल KKR की ओर से IPL भी खेले हैं। इंडियन पिच पर खेलने का अनुभव है।

बैटर
बैटर के तौर पर विराट कोहली, इब्राहिम जादरान और रोहित शर्मा को लिया जा सकता है।

  • विराट कोहली फॉर्म में हैं। इस साल भारत के लिए 17 मैचों की 14 इनिंग्स में 697 रन बनाए हैं। कोहली दिल्ली की पिच को अच्छे से जानते हैं। वह इस साल 3 शतक और 3 फिफ्टी लगा चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले ही मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी।
  • इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जादरान के नाम 12 मैचों में 500 रन हैं।
  • रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस साल 17 मैचों में 658 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन दिल्ली में बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
  • Related Posts

    जसप्रीत बुमराह फिट नहीं, भारत&इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर

    Jasprit Bumrah: T20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के बाद अब भारत और इंग्लैंड की टीमें वनडे सीरीज में आमने सामने होंगी। सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में…

    वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, T20 सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

    Varun Chakraborty: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. वरुण ने T20 सीरीज में…