Dharmendra ने 87 साल की उम्र में किया ऐसा वर्कआउट, देख फैंस भी हुए हैरान

Dharmendra Workout Video धर्मेंद्र (Dharmendra) बॉलीवुड का ही-मैन यूं ही नहीं कहा जाता है। धर्मेंद्र ( Dharmendra ) उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी न सिर्फ फिल्मों में काम कर रहे हैं बल्कि फार्महाउस पर खेती और रोजाना वर्कआउट भी करते हैंअभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) कहने को 87 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनका जज्बा कम नहीं हुआ। वह इस उम्र में भी अपने आप को काफी फिट रखते हैं और अपने चाहने वालों को अक्सर इसकी सलाह देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ। धरम पाजी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह साइकिल वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं।

धर्मेंद्र ने किया साइकिल वर्कआउट

धर्मेंद्र (Dharmendra) को बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ यूं ही नहीं कहा जाता है। धर्मेंद्र (Dharmendra) उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी न सिर्फ फिल्मों में काम कर रहे हैं, बल्कि फार्महाउस पर खेती और रोजाना वर्कआउट भी करते हैं। अब उन्होंने अपना यह साइकिल वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जो अब चर्चा में है। धर्मेंद्र फार्महाउस (Dharmendra Farmhouse)  स्थित जिम साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह फैंस से बात भी कर रहे हैं। वह बता रहे हैं कि साइकलिंग करते हुए आधा घंटा हो चुका है। अब फिल्म के लिए रेडी हो रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा- दोस्तों, आप सभी को प्यार।

 

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…