
MP Election 2023: एक तरफ जहां देश में चुनावी हवाएं चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के राम मंदिर का मुद्दा भी धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है. देश की सियासत धीरे-धीरे एक बार फिर से राम मंदिर की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है.
राम मंदिर को लेकर आए दिन पक्ष और विपक्ष के बयान सामने आ रहे हैं. फिर चाहे राम मंदिर में न्योता देने को लेकर बयान दिए जा रहे हो या फिर उन बयानों का पलटवार, ऐसा ही एक पलटवार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार किया.
भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि 370 हटाएंगे, 370 हटाई. भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि एक विधान एक संविधान भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि हर व्यक्ति एक समान. तीन तलाक हम हटाएंगे, तीन तलाक हटाया. भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि राम मंदिर की स्थापना करेंगे, राम मंदिर की स्थापना हुई. ये सारे ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ही भारत में संभव हो पाए हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है. अगर आज कुछ लोगों को लग रहा है कि वे इसमें शामिल होना चाहते हैं तो स्वागत है. पर अगर कुछ लोग कहे हमारा क्या हुआ? तो शायद उन्हें पहले अपने गिरेवान में झांकना चाहिए. कांग्रेस पार्टी में रहकर भी 370 की पूर्ण रूप से खारिज करने के पक्ष में मैं बोला था. कांग्रेस पार्टी में रहते हुए. देश हित सर्वोपरि होना चाहिए. प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यकाल में जो करके दिखाया है. करिश्मा से काम नहीं है. चाहे 370 हो, चाहे भारत के दुश्मनों को ठीक स्थान दिखाने की बात हो, चाहे भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर लहराने की बात हो, चाहे ट्रिपल तलाक पूर्ण रूप समाप्त करने की बात हो, चाहे राम मंदिर स्थापना की बात हो.
नगर विमान मंत्रालय ने हम लोगों की स्वयं कस्टमर रिग्रेशन ग्रीवेंस हमारा पोर्टल और सेवा मोर उसका स्वयं निरीक्षण मैं करता हूं. जितने भी हमारे क्षेत्र एक कस्टमर फेसिंग क्षेत्र है. हमारा उपभोक्ता हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण, हमारी उपभोक्ता की सेफ्टी, हमारी उपभोक्ता की सिक्योरिटी सबसे महत्वपूर्ण और उस पोर्टल का पूर्ण सर्वेक्षण हमारे मंत्रालय में भी स्वत किया जाता है. अलग-अलग फार्म पर हमारा उपभोक्ता जा सकता है. जैसे देश का किसी भी उपभोक्ता भी जा सकता है. वह एयर सेवा पर जा सकता है. वह कंज्यूमर रिड्रेसल फॉर्म में जा सकता है. संस्थाएं या मंत्रालय के अधीन होगा. वह उसका निराकरण जरूर कर सकता है.इसके साथ ही पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए.