MP Election 2023: नामांकन का आज आखिरी दिन, CM सलकनपुर धाम से बुधनी के लिए हुए रवाना

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का आज अंतिम अवसर है। ऐसे में आज बड़ी संख्या में नामांकन होने का अनुमान है।

कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में दिखे नाबालिग
उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल की नामांकन रैली का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नाबालिग बच्चे हाथों में कांग्रेस का झंडा लेकर मुरली मोरवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और यह भी कह रहे हैं कि हमें झाबुआ पेटलावद से इस रैली में लाया गया है और रैली में आने के लिए हमें 500-500 रुपये भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वे सलकनपुर धाम में दर्शन के बाद बुधनी के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे रोड शो भी करेंगे।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव चुनाव आयोग पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज (सोमवार) मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर एक विशेष सर्कुलर निकाले जाने की मांग उठाई। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। भाजपा की ओर से प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मांग रखी। उन्होंने बीजेपी के बैनर पोस्टर हटाए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं पर की जा रही कार्रवाई को गलत बताते हुए इस पर भी अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के निजी वाहन और मकान से पार्टी के झंडे हटाए जाना गलत है। निजी प्रॉपर्टी पर कार्यकर्ता पार्टी और प्रत्याशी के समर्थन में झंडे और बैनर लगा सकते हैं।

भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में नरोत्तम मिश्रा होंगे शामिल
भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की आज नामांकन रैली होगी। रैली का समापन मानसरोवर काम्प्लेक्स के समक्ष सभा से होगा। रैली और सभा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। इसी तरह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सौंसर और पांढुर्ना, परासिया में केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा उपस्थित होंगे। अमरवाड़ा में भी भाजपा प्रत्याशी नामांकन रैली के जरिए पर्चा दाखिल करेंगे।

आज नामांकन का आखिरी दिन
बुरहानपुर विधानसभा से भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह रैली निकालकर आज अपना नामांकन भरेंगे। वहीं, कांग्रेस के बागी और AIMIM के प्रत्याशी नफीश मंशा खान भी रैली के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट के लिए भाजपा की प्रत्याशी मंजू राजेन्द्र दादू भी अपना नामांकन रैली के साथ दाखिल करने पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री चौहान परिवार सहित जैत रवाना
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज पर्चा भरेंगे। वे परिवार के साथ जैत रवाना हो गए हैं। जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे, इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा कर बुधनी पहुंचेंगे। बुधनी में आज नामांकन भरेंगे, नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें और बुधनी विधानसभा की जनता शामिल होंगी।

1466 नामांकन पत्र भरे गए
अब तक 1466 नामांकन पत्र भरे गए हैं। निर्धारित समय में चार शासकीय अवकाश होने के चलते इस बार अभ्यार्थियों को पर्चा भरने के लिए छह दिन का ही समय मिल पाया है। गौरतलब है कि प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

सीएम भी आज भरेंगे नामांकन
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान भी आज अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। वे परिवार समेत पर्चा भरने जायेंगे। इसके पहले वे दोपहर एक बजे सलकनपुर पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बुधनी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके सामने टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को उतारा है।

नामांकन का आज आखिरी दिन, CM सलकनपुर धाम से बुधनी के लिए हुए रवाना
विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए आज 30 अक्तूबर को आखरी दिन है। दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन पत्र जमा किए जा सकें। इसके बाद कल 31 अक्तूबर को अब तक प्राप्त नामांकनों की स्क्रूटनी की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन भरने लिए उम्मीदवारों के निर्वाचन कार्यालय पहुंचने का अनुमान है।

 

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…