MP Election 2023: कांग्रेस के जय वीरू पर वीडी शर्मा ने कसा तंज, कहा- जनता जानती है दोनों घोषित चोर थे

MP Election 2023: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी के हाथ में नहीं है। कांग्रेस इस चुनाव को तुष्टीकरण के रास्ते पर ले जाना चाहती है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने स्टेट मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी विकास और गरीब कल्याण की बात करती है. जबकि कांग्रेस विकास के मुद्दे से भटकाने का काम करती है. कांग्रेस भूल गई है कि “जय वीरू” घोषित चोर थे, अगर नाथ और दिग्विजय सिंह को ये पसंद है तो जनता बेहतर जानती है कि जय वीरू कौन थे. वहीं, खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी और उनकी बेटी के वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति पर चुनाव को ले जाना चाहती है. कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ है. जनता 17 तारीख को कांग्रेस को देख लेगी. राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान बंद हो गई है. इन्हें राम मंदिर के पोस्टर लगने पर दर्द होता है. इन्हें बाबरी से प्रेम है तो ये उसके पोस्टर लगाएं.

बाप बेटे को एक दूजे की चिंता
नकुलनाथ के शपथ में आमंत्रित करने वाले वायरल वीडियो पर शर्मा ने कहा कि पिता जी बेटे की चिंता कर रहे हैं बेटा उनकी चिंता कर रहा है. ये भ्रम पालकर चल रहे हैं. पहले दिग्विजय सिंह से पूछ लेना चाहिए कांग्रेस में कौन सीएम बनेगा. शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने दुर्धांत अपराधियों को टिकट दिया. हालांकि शर्मा नाम पूछने पर किसी का नाम नहीं बता पाए. उन्होंने कहा कि नाम सबके सामने हैं. भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं पर उन्होंने कहा कि सब भाजपा के साथ खड़े हैं.

जल्द आएगा घोषणा पत्र
घोषणा पत्र से जुड़े सवाल पर शर्मा ने कहा कि हम जल्द घोषणा पत्र लायेगे. हम कोई फेंक पत्र नहीं लाते हैं. हम जो कहते हैं वो करते हैं. कांग्रेस तो झूठा पत्र जारी करती है. हमारा घोषणा पत्र वही आयेगा जो वास्तविक होगा. राहुल गांधी के एमपी में कम दौरे होने पर उन्होंने कहा कि वे झूठे साबित हो गए हैं. उन्होंने एमपी की जनता को गुमरहा किया था. उनके चेहरे पर कालिख पुत गई है. कांग्रेस उनके हाथ में है ही नहीं. कांग्रेस टूट फूट की दुकान बन गई है.

स्थापना दिवस पर दी बधाई
शर्मा ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि एमपी को देश का नंबर राज्य बनाने का संकल्प है. कई पैरामीटर में एमपी नंबर एक पर है. आज मध्यप्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आ गया है.

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…