
MP Election 2023: आपको शबनम मौसी तो याद ही होगी! फिल्म भी तो बनी है उन पर. शहडोल से 2000 में शबनम मौसी ने विधानसभा चुनाव जीता था. अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए शहडोल में ही काजल मौसी ने दावा ठोंका है.
शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से किन्नर प्रत्याशी काजल मौसी की दावेदारी ने फिर से शहडोल को देश के पटल पर चर्चा में ला दिया है. चुनावों को लेकर शहडोल जिला हमेशा से चर्चित रहा है. इमरजेंसी के दौरान यहां इंदिरा गांधी को अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. हार का मुंह देखना पड़ा था. शहडोल जिले की तब की सोहागपुर विधानसभा, जो अब जयसिंहनगर बन चुकी है, से कृष्ण पाल सिंह ने जीत हासिल की थी. इसके बाद सोहागपुर विधानसभा की चर्चा उस समय देश में हुई जब किन्नर प्रत्याशी शबनम मौसी ने एक-तरफा जीत हासिल की. देश की पहली किन्नर विधायक का तमगा उन्होंने हासिल किया. अब शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से किन्नर प्रत्याशी के रूप में काजल मौसी की दावेदारी ने शहडोल को चर्चा में ला दिया है..
जेंडर को लेकर यह कहा काजल मौसी ने
नामांकन दाखिले के समय उनके जेंडर पर सवाल उठाए गए थे. इस पर काजल मौसी ने कहा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज में महिला लिखा है. इस वजह से लिखा-पढ़ी में भले प्रशासन महिला बताए, लेकिन जनता के बीच काजल मौसी बनकर ही जाएंगी, जिस रूप में जनता उन्हें जानती-पहचानती हैं.
आशुतोष राणा ने निभाई थी शबनम की भूमिका
देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी पर फिल्म भी बनी है. देश की पहली किन्नर विधायक बनने के बाद वो सुर्खियों में आ गई थीं. साल 2005 में शबनम मौसी के जीवन पर शबनम मौसी नाम से ही फिल्म बनी थी. इसमें शबनम मौसी की भूमिका अभिनेता आशुतोष राणा ने निभाई थी.