MP Election 2023: शबनम मौसी को भूल जाओगे, अब शहडोल में काजल मौसी ने जताई है दावेदारी!

MP Election 2023: आपको शबनम मौसी तो याद ही होगी! फिल्म भी तो बनी है उन पर. शहडोल से 2000 में शबनम मौसी ने विधानसभा चुनाव जीता था. अब उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए शहडोल में ही काजल मौसी ने दावा ठोंका है.

शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से किन्नर प्रत्याशी काजल मौसी की दावेदारी ने फिर से शहडोल को देश के पटल पर चर्चा में ला दिया है. चुनावों को लेकर शहडोल जिला हमेशा से चर्चित रहा है. इमरजेंसी के दौरान यहां इंदिरा गांधी को अपनी सीट गंवानी पड़ी थी. हार का मुंह देखना पड़ा था. शहडोल जिले की तब की सोहागपुर विधानसभा, जो अब जयसिंहनगर बन चुकी है, से कृष्ण पाल सिंह ने जीत हासिल की थी. इसके बाद सोहागपुर विधानसभा की चर्चा उस समय देश में हुई जब किन्नर प्रत्याशी शबनम मौसी ने एक-तरफा जीत हासिल की. देश की पहली किन्नर विधायक का तमगा उन्होंने हासिल किया. अब शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से किन्नर प्रत्याशी के रूप में काजल मौसी की दावेदारी ने शहडोल को चर्चा में ला दिया है..

23 साल पहले साल 2000 में शहडोल जिले के सोहागपुर (वर्तमान जयसिंहनगर) विधानसभा में हुए उपचुनाव में शबनम मौसी ने जीत दर्ज कर प्रदेश की राजनीति में एक अलग लाइन खींच दी थी. शबनम मौसी देश की पहली थर्ड जेंडर विधायक बनी थी. सोहागपुर सीट 1999 में कांग्रेस के कद्दावर नेता केपी सिंह के निधन से खाली हुई थी. तब उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी से केपी सिंह के पुत्र बृजेश सिंह और भाजपा से लल्लू सिंह मैदान में थे. उस समय शहडोल की जनता ने कांग्रेस और भाजपा के बजाय किन्नर शबनम मौसी को चुनना ज्यादा बेहतर समझा था. शहडोल की जनता की इसी पसंद के बाद प्रदेश में शहडोल को राजनीति में प्रयोग के लिए जाना गया. अब 23 साल बाद जैतपुर विधानसभा से काजल मौसी ने वास्तविक भारत पार्टी से नामांकन दाखिल किया है.

जेंडर को लेकर यह कहा काजल मौसी ने
नामांकन दाखिले के समय उनके जेंडर पर सवाल उठाए गए थे. इस पर काजल मौसी ने कहा आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज में महिला लिखा है. इस वजह से लिखा-पढ़ी में भले प्रशासन महिला बताए, लेकिन जनता के बीच काजल मौसी बनकर ही जाएंगी, जिस रूप में जनता उन्हें जानती-पहचानती हैं.

आशुतोष राणा ने निभाई थी शबनम की भूमिका
देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी पर फिल्म भी बनी है. देश की पहली किन्नर विधायक बनने के बाद वो सुर्खियों में आ गई थीं. साल 2005 में शबनम मौसी के जीवन पर शबनम मौसी नाम से ही फिल्म बनी थी. इसमें शबनम मौसी की भूमिका अभिनेता आशुतोष राणा ने निभाई थी.

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…