वर्ल्ड कप 2023: अहम पड़ाव पर भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

मौजूदा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को अपने सफर के अहम पड़ाव बड़ा झटका लगा है। लगभग 2 हफ्ते पहले चोटिल हुए हार्दिक पांड्या फिलहाल वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल, पहले उम्मीद की जा रही थी हार्द‍िक नॉक-आउट मुकाबलो तक फिट हो जाएंगे। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह वर्ल्ड कप 2023 में बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में प्रस‍िद्ध कृष्णा को जगह दी गई है।

प्रस‍िद्ध कृष्णा ने भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं, जिनमें उनके नाम 29 विकेट हैं। उन्होंने 27 स‍ितंबर को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ राजकोट में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।

कितना प्रभावित होगा कॉम्बिनेशन

हार्दिक पांड्या की उपलब्ध नहीं होने की वजह से भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन प्रभावित हो सकता है क्योंकि वह टीम के लिए छठवें गेंदबाज और बल्लेबाज का विकल्प प्रदान करते हैं। उनकी अवेलबिलिटी से टीम जरूरत पड़ने पर एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज प्लेइंग-11 में शामिल कर पाती है। लेकिन अब उनके टूर्नामेंट से बाहर होने जाने के बाद भारतीय टीम केवल छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज के कॉम्बिनेशन के साथ ही उतर सकती है।

अजेय है भारतीय टीम

अपनी धरती पर मेगा टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम का प्रदर्शन अभी तक जबरदस्त रहा है। मेजबान देश ने इस महाकुंभ में अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं और सभी में धमाकेदार जीत दर्ज की है। टीम भले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन अभी भी उसे दो लीग मुकाबले खेलने हैं। इनमें सबसे पहले 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से मुकाबला शामिल है। इसके बाद 15 या 16 नवंबर को सेमीफाइनल है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    RCB के कप्तान के सवाल पर टीम का बड़ा बयान, क्या विराट कोहली वापस करेंगे कमान?

    Virat Kohli: टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी IPL 2025 में देखने को मिलेंगे. इस T-20…