
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवाड़ी में भाजपा के प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव को वोट देने की अपील की। इसके साथ ही वो कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है और बीजेपी समाधान का नाम है। कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया। जैसे ही उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई, समस्या का समाधान हुआ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निवाड़ी के पृथ्वीपुर पहुंचे. वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव को वोट देने की अपील की. साथ ही मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि ओरछा रामराजा की धरा पर मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आप लोग याद करिए जब देश गुलाम था, भारत के अंदर भारत की आस्था को अपमानित किया जाता था. उस समय ओरछा में राजमाता के आवाहन पर अयोध्या धाम से साक्षात भगवान ने आकर और यहां की धरा को पवित्र करने का काम किया था. भक्ति में शक्ति है यह ओरछाधीश रामराजा की उपस्थिति इस बात का एहसास कराती है और हम सब का सौभाग्य है कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री के कर कमलों से 22 जनवरी को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
अयोध्या आने का कार्यक्रम जरूर बनाएं
सीएम योगी ने कहा कि भारतवासी सदियों से इस पल की प्रतीक्षा कर रहा था. कई पीढ़ियां गुजर गई, हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम अपनी आंखों से भगवान राम के इस वैभव को स्वयं रामलला को मंदिर में विराजमान होते हुए देख पा रहे हैं. मैं आप सभी को आह्वान कर रहा हूं कि आप लोग भी अयोध्या आने का कार्यक्रम जरूर बनाएं.
भारत आज एक सुरक्षित देश
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. वैश्विक स्तर पर भारत का स्तर बड़ा है. भारत आज एक सुरक्षित देश है, अपने भारत के अंदर कोई घुसपैठ नहीं कर सकता. भारत के अंदर निर्दोष की हत्या नहीं हो सकती, भारत के अंदर बड़े-बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम हो रहे हैं. आज हाईवे, रेलवे, मेट्रो, रैपिड रेल, एयरपोर्ट जनता की सुविधा के लिए बन रहे हैं.
सबका साथ सबका विकास
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वन जिला वन मेडिकल का निर्माण हो रहा है और शिक्षा के लिए सीएम राइस योजना धरती पर उतरती दिखाई दे रही है. गरीब कल्याण के लिए शौचालय आवास और कोरोना जैसी आपदा में फ्री राशन की सुविधा भी है. यह नए भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है. यहां बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गांव, हर गरीब, नौजवान तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है, ना जाति के नाम पर ना मजहब के नाम पर ना भाषाओं के नाम पर सिर्फ एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास. मध्य प्रदेश में आपके लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस नए मध्य प्रदेश को बदल दिया है. देश के अंदर सबसे अधिक कृषि विकास की दर को आगे बढ़ाने वाला प्रदेश है, इस मध्य प्रदेश में खेती बदहाल थी सिंचाई की व्यवस्था नहीं थी अराजकता की स्थिति थी..
एमपी एक विकसित प्रदेश की ओर अग्रसर
इस मध्य प्रदेश में 20 साल की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां की कायाकल्प को बदलने का प्रयास किया है. आज मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से उभर कर के एक विकसित प्रदेश की ओर अग्रसर हुआ है. अब जब डबल इंजन की भाजपा सरकार ने 9 -10 वर्षों में बदलकर दिखाया है. हर घर में शौचालय हो यह कांग्रेस भी तो कर सकती थी, यह उनके समय में भी हो सकता था, यह भाजपा की सरकार ने कर दिखाया, हर गरीब को राशन की सुविधा मिले.
कांग्रेस समस्या का नाम
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश और प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीब उनके एजेंडे में नहीं थे. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया. क्योंकि कांग्रेस समस्या का नाम है. अंतर साफ है एक समस्या है एक समाधान है, कांग्रेस समस्या है. इतना ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद कांग्रेस की देन है, नक्सलवाद कांग्रेस की देन है, उग्रवाद कांग्रेस की देन है, भ्रष्टाचारी कांग्रेस की देन है, विकास के कार्यों में बैरियर बनना कांग्रेस की देन, इसलिए कांग्रेस समस्या का नाम है और बीजेपी समाधान का नाम है. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होने दिया. जैसे ही उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई, समस्या का समाधान हुआ.
राहुल गांधी पर हुए हमलावर
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि राहुल केदारनाथ दर्शन करने गए हुए हैं. उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही रही है मध्य प्रदेश में और राहुल जी पहले ही तय कर चुके हैं कि कांग्रेस आने वाली नहीं है. इसलिए यह पहले ही दर्शन करने चले गए. वहीं उन्होंने कहा कि जो सज्जन पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे हो, चुनाव के एन वक्त पर धाम दर्शन करने जा रहे हैं, यह क्या चीज है दिखाती हैं. यह दिखाती हैं की पार्टी ना उनको गंभीरता से लेती हैं और ना ही जनता उनको गंभीरता से लेती है, लेकिन राहुल की जब केंद्र- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब केदारनाथ पूरी तरह प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर के बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई थी. यह प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने आज केदारनाथ एक नए धाम के रूप में देश और दुनिया को आकर्षित कर रही है. ऐसे ही काशी विश्वनाथ महाकाल के महा लोक के दर्शन कीजिए कितना भव्य मंदिर बन गया है.
घर-घर तक पानी पहुंच रही डबल इंजन की सरकार
पहले महिलाएं कई किलोमीटर दूर से पानी भर्ती थी, पूरा समय इसी में व्यतीत हो जाता था. अब घर-घर तक पानी पहुंच रहा है डबल इंजन सरकार का काम है, नए उद्योग लग रहे हैं. अब हमारे यहां के लोगों को नौकरी रोजगार के लिए मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि वहां के लोगों को आवश्यकता पड़ेगी रोजगार की तो वह लोग यहां आएंगे और डबल इंजन सरकार जब काम करती है तो उसकी स्पीड दोगुनी होती है.