
छिंदवाड़ा जिले के चौरई में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मुफ्त इलाज दिया, घर दिया, जमीन दी, मप्र में 1 लाख 25 हजार को पट्टा मिला है। कांग्रेस वह दामाद है जो किसानों की जमीन खा जाता है, वहीं यहां शिवराज है, जो गरीबों को जमीन बांट रहे है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब दस दिन भी नहीं बचे हैं. सभी अपना जोर लगा रहे हैं. भाजपा अपने कई दिग्गजों को प्रचार में लगा रही है. मोदी, शाह, नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मोर्चा संभाले हैं. अब छिंदवाड़ा जिले के चौरई में सभा करने स्मृति इरानी पहुंचीं. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
अब सब मंदिर-मंदिर घूम रहे
इरानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मुफ्त इलाज दिया, घर दिया, जमीन दी. मप्र में 1 लाख 25 हजार को पट्टा मिला है. कांग्रेस का दामाद है जो किसानों की जमीन खा जाता है, वहीं यहां शिवराज है, जो गरीबों को जमीन बांट रहा है. ये फर्क है. जब केंद्र में सोनिया गांधी रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थीं उस समय 1250 रुपये में सिलेंडर मिलता था. जब मैडम के पास रिमोट कंट्रोल था तो उन्होंने कह दिया था राम मन्दिर नाम की कोई चीज नहीं थी, और अब मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं सब. स्मृति इरानी ने कहा कि यदि आप राम भक्त हो तो 17 तारीख को कमल की फूल की बटन दबाना और भाजपा को जिताना.