राममंदिर पर स्मृति इरानी ने कांग्रेस को घेरा, जनता से कहा- रामभक्त हो तो वोट जरूर करना

छिंदवाड़ा जिले के चौरई में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मुफ्त इलाज दिया, घर दिया, जमीन दी, मप्र में 1 लाख 25 हजार को पट्टा मिला है। कांग्रेस वह दामाद है जो किसानों की जमीन खा जाता है, वहीं यहां शिवराज है, जो गरीबों को जमीन बांट रहे है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब दस दिन भी नहीं बचे हैं. सभी अपना जोर लगा रहे हैं. भाजपा अपने कई दिग्गजों को प्रचार में लगा रही है. मोदी, शाह, नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मोर्चा संभाले हैं. अब छिंदवाड़ा जिले के चौरई में सभा करने स्मृति इरानी पहुंचीं. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी चौरई पहुंचीं, उन्होंने गुड़ मंडी में भाजपा प्रत्याशी लखन वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई, वहीं उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के पास जब सत्ता थी तब उन्होंने कभी गरीब के बेटी के कन्यादान की व्यवस्था की. नहीं की. कांग्रेस के शासन में पहले बड़े कारोबारियों को लोन मिलता था, आज मोदीजी के कहने पर रेहड़ी वालों को लोन मिल रहा है. उन्होंने साफ कहा है कि रेहड़ी वालों को लोन मिलना चाहिए. मप्र में ग्यारह लाख ऐसे लोगों को स्वनिधि का सम्मान मिला है.

अब सब मंदिर-मंदिर घूम रहे
इरानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने मुफ्त इलाज दिया, घर दिया, जमीन दी. मप्र में 1 लाख 25 हजार को पट्टा मिला है. कांग्रेस का दामाद है जो किसानों की जमीन खा जाता है, वहीं यहां शिवराज है, जो गरीबों को जमीन बांट रहा है. ये फर्क है. जब केंद्र में सोनिया गांधी रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाती थीं उस समय 1250 रुपये में सिलेंडर मिलता था. जब मैडम के पास रिमोट कंट्रोल था तो उन्होंने कह दिया था राम मन्दिर नाम की कोई चीज नहीं थी, और अब  मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं सब. स्मृति इरानी ने कहा कि यदि आप राम भक्त हो तो 17 तारीख को कमल की फूल की बटन दबाना और भाजपा को जिताना.

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…