मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का 95 साल की उम्र में निधन,

हिंदी फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का अचानक निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार को 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि, आज सुबह उन्हें बाथरूम में हार्ट अटैक आया। सुबह बहुत देर तक जब वे बाथरूम से बाहर नहीं निकले, तो फिर उन्हें बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। इस खबर को सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। राजकुमार कोहली ने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

बाथरूम में आया हार्टअटैक

खबरों के मुताबिक आज सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे। लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले। फिर बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और फिर पिता को बाहर निकालकर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर की तमाम कोशिश के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। मुंबई के जुहू इलाके में स्थित बंगले में ये घटना हुई है। राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा।

राजकुमार कोहली ने इन फिल्मों का किया निर्देशन
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली ने अपने करियर में ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘बदले की आग’, ‘राज तिलक’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंतकाम’, ‘बीस साल बाद’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था। ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है। ‘जानी दुश्मन’ में कई सितारों ने काम किया था जिसमें अक्षय कुमार, सनी देओल, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, अरमान कोहली जैसे सितारों शामिल थे। ये मूवी साल 1979 में रिलीज हुई थी। राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को साल 1992 में विरोधी नाम की फिल्म‌ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। लेकिन वे इंडस्ट्री में अपनी कुछ खास पहचान नहीं बना पाए।

  • Related Posts

    गोवा नहीं मध्यप्रदेश का ये आइलैंड बना पर्यटकों की पहली पसंद, उठा सकते हैं शिकारा का लुत्फ

    Hanuwantiya Island : मध्य प्रदेश में गोवा से भी सुंदर और एडवेंचर से भरपूर डेस्टिनेशन मौजूद है जिसका नाम हनुवंतिया टापू है। हनुवंतिया टापू के नाम से मशहूर ये डेस्टिनेशन…

    MP News: सीएम ने सांसदों के साथ किया रात्रिभोज, मंत्रिमंडल के नामों पर आज लग सकती मुहर

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को प्रदेश के सांसदों के साथ रात्रिभोज किया. इसमें कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश के विकास के मुद्दों को…