रिलायंस जियो और टीएम फोरम का पहला इनोवेशन हब शुरू:जनरेटिव AI और लार्ज लैंगवेज मॉडल्स के डेवलपमेंट में तेजी लाना है इसका उद्देश्य

रिलायंस जियो और टीएम फोरम ने शुक्रवार को मुंबई में पहले इनोवेशन हब का इनॉगरेशन किया। जनरेटिव AI (Gen AI), लार्ज लैंगवेज मॉडल्स (LLM) और ओपन डिजिटल आर्किटेक्चर के डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए मुंबई में टीएम फोरम इनोवेशन हब बनाया गया है। टीएम फोरम 800 से अधिक मेंबर कंपनीज का एक एसोसिएशन है।

दोनों ऑर्गनाइजेशन के लीडर्स इसमें शामिल हुए। इनके अलावा एक्सेंचर, डॉयचे टेलीकॉम, गूगल क्लाउड, ऑरेंज, टेलीनॉर और वोडाफोन सहित इनोवेशन हब फाउंडिंग मेंबर्स के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। नवी मुंबई में रिलायंस कॉर्पोरेट IT पार्क में इसे बनाया गया है। भारत को ग्लोबल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टैलेंट का एपिक सेंटर बनाने के लिए मुंबई को लोकेशन के तौर पर चुना गया है।

इनोवेशन हब हमारी इंडस्ट्री को बदल देगा
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा: ‘टीएम फोरम इनोवेशन हब वास्तविक दुनिया के सॉल्यूशन देने के बारे में है जो हमारी इंडस्ट्री को बदल देगा। हम अपने मुंबई कैंपस में पहला इनोवेशन हब देखकर बहुत खुश हैं, क्योंकि मेरा मानना है कि इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मुंबई एक परफेक्ट लोकेशन है।’

इनोवेशन हब बेहद फायदेमंद साबित होगा
टीएम फोरम के चेयरमैन स्टीफन रोहेन ने कहा: ‘तेजी, खुला सहयोग आज हमारी इंडस्ट्री के भविष्य के लिए पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। टीएम फोरम इनोवेशन हब बेहद फायदेमंद साबित होगा। हम मुंबई में इस पहले इनोवेशन हब पर जियो और सभी फाउंडिंग मेंबर्स के साथ मिलकर काम करके खुश हैं और हब के पायलट प्रोजेक्ट्स के पहले नतीजे देखने के लिए उत्सुक हैं।’

जेनरेटिव AI और लार्ज लैंगवेज मॉडल्स क्या है?

अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो जनरेटिव AI ऐसे एल्गोरिदम हैं जिनकी मदद से हम नया कंटेंट बना सकते हैं, जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, कोड और भी बहुत कुछ। यह मशीन लर्निंग (ML) का ही एक रूप है। आप जनरेटिव AI को लिखित आदेश देकर टेक्स्ट लिखवा सकते हैं, या फिर इमेज, वीडियो भी बनवा सकते हैं। यानी यह जरूरी नहीं है कि जिस माध्यम में आउटपुट चाहिए, आदेश का माध्यम भी वही हो। वहीं LLM एक रिसर्च है। यह एक्सपर्ट्स को AI लैंग्वेज मॉडल की समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…