मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 277 अंक लुढ़का, निफ्टी 21390 के नीचे खुला

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (18 दिसंबर 2023, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 276.77 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत नीचे 71,206.98 के स्तर पर खुला

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 72.40 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत नीचे 21,384.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब करीब 1495 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 915 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 188 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर रहे। आपको बता दें कि, बीते सत्र (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.80 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 70,797.00 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.30 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 21,270 पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स 969.55 अंक यानि कि 1.37% प्रतिशत ऊपर 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानि कि 1.29% प्रतिशत ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ था।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…