
Madhya Pradesh Winter Session: 16वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन था. आज राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में अंदर चर्चा हुई. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा .
राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री मोहन यादव संबोधित करते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं, इतने वरिष्ठ नेताओं के साथ हूं. कांग्रेस में ठोकर खाने के बाद युवाओं पर ध्यान दिया जाता है और हमारी पार्टी पहले रख लेती है. यहां भाजपा में चाय बेचने वाले प्रधानमंत्री बनते हैं और मुझ जैसे को मुख्यमंत्री बनाते हैं. कांग्रेस में इसका अभाव है. कांग्रेस के लोग उस परिवार को मानने वाले हैं, जिनके कपड़े प्रेस होने के लिए लंदन जाते हैं. सीएम ने कहा मैं इस बात के लिए आनंदित हूं कि आज जो आसंदी पर बैठे हैं, हमने कल उनका निर्वाचन किया. मेरी सरकार आपकी छत्रछाया में विकास के कदम बढ़ाएगी.