बाजार बंद होने के बाद जारी हुआ इंफोसिस के तिमाही नतीजे, जानिए कैसे रही कंपनी की परफॉर्मेंस

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने आज अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान में कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उनके नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है। वहीं कंपनी के इनकम में भी तेजी दर्ज हुई है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने कारोबारी साल 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने अपने तिमाही रिपोर्ट में अपने वित्तीय प्रदर्शनों की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही उनका नेट प्रॉफिट 6,106 करोड़ रुपये दर्ज हुआ।

इंफोसिस के तिमाही नतीजे

इसी तरह इस तिमाही कंपनी की नेट इनकम 38,821 करोड़ रुपये दर्ज हुई। वहीं, कंपनी के रेवेन्यू में तेजी देखने को मिली है। इस तिमाही कंपनी का रेवेन्यू 38,821 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल की इसी अवधि में 38,318 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसके बोर्ड ने बेंगलुरु स्थित सेमीकंडक्टर डिजाइन सर्विस देने वाली इनसेमी (InSemi) को लगभग 280 करोड़ रुपये में टेकओवर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के फाइलिंग के अनुसार इनसेमी के टेकओवर के बाद यह वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान बंद होने की उम्मीद है।

आज इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। कंपनी के शेयर 0.40 अंक या 0.026 फीसदी की तेजी के साथ 1,520.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…