सनफ्लॉवर सीजन 2, मामला लीगल है… फरवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में

सनफ्लॉवर डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। इसका दूसरा सीजन इस हफ्ते स्ट्रीम किया जा रहा है। सुनील ग्रोवर इस शो में लीड रोल निभाते हैं। रवि किशन स्टारर मामला लीगल है शो भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस हफ्ते की फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं।

 फरवरी के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर कई अहम फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें हिंदी के साथ अंग्रेजी, कोरियन और अन्य भाषाओं का कंटेंट शामिल है। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स भी इस हफ्ते आ रही है। वहीं, सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन और नई सीरीज मामला लीगल है भी इस हफ्ते रिलीज हो रहा है।

27 फरवरी को रिलीज हो रहीं फिल्में और सीरीज

  • एनीवन बट यू (Anyone But You)

प्राइम वीडियो पर आ रही यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

  • फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (Five Nights At Freddy’s)

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही यह हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। यह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी आ रही है।

  • पुअर थिंग्स (Poor Things)

कई पुरस्कार जीत चुकी और अब ऑस्कर में नॉमिनेटेड पुअर थिंग्स प्राइम वीडियो पर रिलीज होग। यह अंग्रेजी के साथ फ्रेंच और पुर्तगाली भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही हैं। एम्मा स्टोन, मार्क रफेलो और विलियन डैफो ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

28 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

  • द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी नेवर टोल्ड

(The Greatest Love Story Never Told)

प्राइम वीडियो पर आ रही ये डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। यह अंग्रेजी में रिलीज होगी।

  • अमेरिकन कॉन्सपिरेसी

(American Conspiracy: The Octopus Murders)

नेटफ्लिक्स पर आ रही यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री सीरीज है। यह अमेरिका में हुई एक पॉलिटिकल साजिश ऑक्टोपस पर आधारित है।

  • कोड 8 पार्ट 2 (Code 8 Part 2)

अंग्रेजी साइंस फिक्शन फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

  • इवाजु (Iwaju)

एनिमेशन कॉमेडी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी में रिलीज होगी।

  • शोगुन (Shogun)

अंग्रेजी में आ रही सीरीज शोगुन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है। यह 17वीं शताब्दी के ब्रिटिश नाविक  की कहानी है, जो जापानी सेना में समुराई की रैंक तक पहुंचता है।

  • द इम्पोसिबल एअर (The Impossible Heir)

कोरियन भाषा की सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

  • द मायर सीजन 3 (The Mire Season 3)

नेटफ्लिक्स के क्राइम ड्रामा शो द मायर का तीसरा सीजन रिलीज होगा।

29 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

  • अ राउंड ऑफ एप्लॉज (A Round Of Applause)

टर्किश टीवी शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

  • ब्लू स्टार (Blue Star)

एस जयकुमार निर्देशित तमिल फिल्म प्राइम वीडियो पर आ रही है।

  • मैन सुआंग (Man Suang)

थाई फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। यह मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है।

  • पा पेट्रोल (PAW Petrol- The Mighty Movie)

एनिमेशन फिल्म प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी।

  • रेड क्वीन (Red Queen)

प्राइम वीडियो पर आ रहा यह स्पेनिश एडवेंचर-एक्शन ड्रामा है।

  • द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी

नेटफ्लिक्स की डॉक्युसीरीज द इंद्राणी मुखर्जी- बरीड ट्रुथ पिछले हफ्ते ओटीटी पर आने वाली थी, मगर कानूनी पचड़े में फंसने के बाद रिलीज नहीं हो सकी।

दरअसल, शीना बोहरा मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट से इसकी रिलीज पर रोक लगाने की फरियाद की है। इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है। ऐसे में सम्भव है कि डॉक्युसीरीज 29 फरवरी को भी रिलीज ना हो सके।

एक मार्च को रिलीज हो रहीं फिल्में और सीरीज

  • फ्यूरीज (Furies)

यह फ्रेंच भाषा का एक्शन-एडवेंचर शो है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

  • मामला लीगल है

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहे इस कॉमेडी ड्रामा में रवि किशन, यशपाल शर्मा, अनंत जोशी, नाइला ग्रेवाल, निधि बिष्ट प्रमुख किरदारों में हैं।

  • माइ नेम इज लोह किवान (My Name Is Loh Kiwan)

यह कोरियन रोमांटिक ड्रामा है। नेटफ्लिक्स पर आ रही इस सीरीज में सॉन्ग जुन्ग की और चोई सुन्ग-इयून ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

  • नेपोलियन (Napolean)

यह हिस्टोरिकल फिल्म अंग्रेजी भाषा में एप्पल टीवी पर आ रही है।

  • नाइट स्विम (Night Swim)

थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।

  • समबडी फीड फिल सीजन 7 (Somebody Feed Phil Season 7)

कॉमेडी ड्रामा शो का सातवां सीजन नेटफ्लक्स पर आ रहा है।

  • स्पेसेमन (Spacemen)

यह एडवेंचर एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी में आ रही है।

  • सनफ्लॉवर सीजन 2 (Sunflower Season 2)

डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री सनफ्लॉवर सीरीज का दूसरा सीजन जी5 पर आ रहा है। इस शो में सुनील ग्रोवर, रणवी शौरी, आशीष विद्यार्थी, अदा शर्मा, गिरीश कुलकर्णी प्रमुख किरदारों में हैं।

  • वंडरफुल वर्ल्ड (Wonderful World)

कोरियन ड्रामा शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…