BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम चयन प्रक्रिया की घोषणा, घरेलू टूर्नामेंट के बाद चयन

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी- 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और UAE में खेली जानी है. ये इस साल का सबसे बड़ा BCCI टूर्नामेंट है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान के अलावा सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं, टीम इंडिया के सेलेक्शन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम का सेलेक्शन एक घरेलू टूर्नामेंट के बाद किया जाएगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल भी किया जा सकता है.

कब होागा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया?
सभी टीमों को 12 जनवरी तक BCCI को अपनी प्रोविजनल टीम जमा करनी थी. टीम इंडिया को छोड़कर सभी टीमों ने ऐसा ही किया है. लेकिन BCCI ने टीम सेलेक्शन के लिए कुछ समय मांगा था. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद किया जाएगा. बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तीन मुकाबले और खेले जाने हैं. 15 और 16 जनवरी को सेमीफाइनल मैच होने हैं. इसके बाद 18 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

19 जनवरी को फाइनल के बाद चयन
ऐसे में टीम इंडिया का सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल के एक दिन बाद यानी 19 जनवरी को हो सकता है. BCCI की विशेष आम बैठक (AGM) के बाद BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी टीम के ऐलान पर अपडेट दिया था. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा था कि 18 या 19 जनवरी को सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी. बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर के फॉर्मट में खेला जाने वाला टूर्नामेंट है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग के दौरान उन खिलाड़ियों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

इन खिलाड़ियों के लिए बढ़ी वापसी की उम्मीद
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर और मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर चल रहा है. दोनों ही खिलाड़ी 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं. मयंक अग्रवाल ने 8 मैचों में 123.80 की औसत से 619 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं, करुण नायर को 7 मैचों में 6 पारियों में ही 664.00 की औसत से 664 रन बना चुके हैं. जिसमें 5 शतक शामिल हैं. इन दौरान उन्होंने लगातार 4 शतक भी लगाए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब इनकी वापसी की उम्मीद बढ़ गई है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    बीपीएल में फ्रेंचाइजी की ओर से फीस का भुगतान न होने से विदेशी खिलाड़ी हो रहे परेशान

    BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कई दिनों से दरबार राजशाही के खिलाड़ियों के साथ फीस को लेकर समस्या चल रही है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कई…