दिल्ली सीएम ने लोगों से मांगा चुनाव लड़ने चंदा, 40 लाख की है जरुरत

जनता से 100 से लेकर 1000 रुपए तक का योगदान देने की अपील  

नई दिल्ली। दिल्ली की सीएम आतिशी ने विधानसभा चुनावों के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए जनता से आर्थिक मदद की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनावी अभियान को चलाने और मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें 40 लाख रुपए की जरुरत है। उन्होंने जनता से 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक का योगदान देने की अपील की है। सीएम आतिशी का कहना है कि यह जनता की मदद से संभव हो सकेगा और उनका समर्थन ही चुनावी अभियान की नींव बनेगा।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता हमारी राजनीति और विचारधारा का समर्थन करेगी। हर छोटा योगदान बड़ा बदलाव ला सकता है। अगर आप 100 या 1000 रुपए तक भी मदद करते हैं, तो यह हमारे चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा। राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए क्राउड फंडिंग का सहारा लिया जा रहा है। आतिशी ने इसे जनता के साथ सीधा संवाद और भरोसे का माध्यम बताया। इस अपील से यह साफ होता है कि आतिशी जनभागीदारी पर जोर देते हुए अपने चुनाव अभियान को जनता के समर्थन से मजबूत बनाना चाहती हैं।

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, नरोत्तम मिश्रा समेत इन नामों की चर्चा तेज

    भोपाल भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कभी भी हो सकता है. ऐसे में हर किसी की नजर नए अध्यक्ष पर है क्योंकि…

    BJP विधायक बोले औरंगजेब की तारीफ करने वाले, कब्रिस्तान में दफनाए जाएंगे?

    भोपाल  समाजवादी पार्टी के सांसद अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान के बाद लगातार सियासत जारी है. वहीं, अब मध्य प्रदेश की राजनीति में भी तूफान आ गया है.…