मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए , जनता से व्हाट्सएप

मंत्री-नरेंद्र-शिवाजी-पटेल-ने-अवैध-शराब-के-खिलाफ-सख्त-कार्रवाई-के-निर्देश-दिए-,-जनता-से-व्हाट्सएप

भोपाल
अगर आपको अवैध शराब के बारे में जानकारी हो, तो आप सीधे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को व्हाट्सएप के जरिए जानकारी दे सकते हैं। जी हां… मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। मंत्री ने जनता से व्हाट्सएप पर शिकायत साझा करने की अपील भी की है।

एमपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने अवैध शराब की बिक्री को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- मेरे विधानसभा क्षेत्र (रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा) में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। आपसे निवेदन है कोई भी जानकारी हो तो कृपया मेरे WhatsApp पर साझा करें।

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल पोस्ट के जरिए अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जनता से व्हाट्सएप पर शिकायत साझा करने की अपील की है। अवैध शराब रोकने के लिए मंत्री के इस पहल की जमकर सराहना हो रही है।
ये भी पढ़ें: GIS में आए मेहमान ‘एशियाटिक लायन’ का करेंगे दीदार: वन विहार के बाड़े में पहली बार छोड़े गए शेर, गुजरात के जूनागढ़ से आई है Lion की जोड़ी

आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों में शराबबंदी का ऐलान किया है। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, ओरछा, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर, महेश्वर, मंडलेश्वर, बर्मानकला, लिंगा, कुंडलपुर, अरमानपुर, बांदलपुर, सलकनपुर, चित्रकूट और अमरकंटक शामिल है।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…