रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर अपराधी कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने गिरफ्तार

रात्रि-में-दुकानों-का-ताला-तोड़कर-चोरी-करने-वाला-शातिर-अपराधी-कोतवाली-अनूपपुर-पुलिस-ने-गिरफ्तार

अनूपपुर

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने रात्रि में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले बुढार जिला शहडोल निवासी  शातिर अपराधी  गोपाल बैगा को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान एवं ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार जप्त किए हैं।

 घटना का संक्षिप्त विवरण:
वार्ड नंबर 09 बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर निवासी श्री रीतेश दुबे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 12 एवं 13 फरवरी 2025 की दरम्यानी रात सिद्ध बाबा मंदिर, अनूपपुर के सामने स्थित “किरण किराना जनरल स्टोर्स” की दुकान का ताला तोड़कर किराने का सामान एवं नगदी चोरी कर ली गई। इस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 67/2025, धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

 पुलिस की कार्रवाई:
टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं महिला आरक्षक आकांक्षा मिश्रा की टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ एवं डॉग स्कॉट की मदद ली गई । अज्ञात आरोपी की पहचान हेतु पुलिस टीम ने रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मुख्य बाजार सहित लगभग 50 सी.सी.टी.वी. कैमरों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान पुलिस टीम को आरोपी गोपाल बैगा पिता गणेश बैगा (उम्र 58 वर्ष, निवासी अतरियाटोला, बुढार, जिला शहडोल) के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग  सीसीटीवी कैमरोंसे मिले मिले। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 गिरफ्तारी एवं जब्ती:
गिरफ्तार आरोपी गोपाल बैगा से चोरी किया गया सामान—

 किरण किराना दुकान से से चोरी गया सामान साबुन, बिस्किट, नमकीन, तेल, सर्फ एक्सेल के पैकेट, राजश्री गुटखा, बीड़ी एवं सिगरेट के पैकेट (कुल मूल्य ₹5500/-)

नगद ₹5000/-

ताला तोड़ने में प्रयुक्त लोहे की गैंती

 अपराधी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार आरोपी गोपाल बैगा थाना बुढार, जयसिंहनगर, शहडोल, सोहागपुर (जिला शहडोल), कटनी एवं डिंडौरी में चोरी एवं नकबजनी के कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। आरोपी ट्रेन से यात्रा कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और अपने साथ लोहे की रॉड या गैंती रखकर रेलवे स्टेशन के समीप दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करता था। इसके विरुद्ध डिंडौरी जिले में ट्रैक्टर चोरी के अपराध भी दर्ज हैं।

 पुलिस अधीक्षक की सराहना एवं पुरस्कार:
  अनूपपुर नगर में रात्रि में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की हुई घटना वारदात को कोतवाली अनूपपुर पुलिस टीम द्वारा  गंभीरता से लेकर लगातार गहन जांच पड़ताल और मेहनत की गई।  जिले में सक्रिय शहडोल जिले के इस शातिर चोर को गिरफ्तार करने एवं चोरी गया सामान बरामद करने पर पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने टी.आई. कोतवाली अरविंद जैन एवं उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

  • Related Posts

    इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन मार्च अंत तक शुरू होने की उम्मीद, 24 और 25 मार्च को 5 स्टेशनों का होगा इंस्पेक्शन

     इंदौर मार्च अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने पर शहरवासियों को सफर करने का मौका मिल सकता है। इसके पहले कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार…

    इंदौर पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर से खुशखबरी, किसानों को जमीन के बदले जमीन मिलेगी

    इंदौर मध्य प्रदेश में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने के निर्णय से किसान गदगद हैं। इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री…