मध्य प्रदेश का मौसम 22 फरवरी से फिर बदलेगा, गिरेगा पारा, आज कैसा रहेगा वेदर? जानें IMD अपडेट

मध्य-प्रदेश-का-मौसम-22-फरवरी-से-फिर-बदलेगा,-गिरेगा-पारा,-आज-कैसा-रहेगा-वेदर?-जानें-imd-अपडेट

भोपाल
तापमान के बढ़ते ही प्रदेश में ठंडक कम हो गई है और मौसम शुष्क होने के साथ दिन में चटक धूप निकल रही है। अगले 4 दिन तक मध्य प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा।हालांकि 22-23 फरवरी से फिर पारे में गिरावट आएगी, लेकिन ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी। फिलहाल बादल बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से 22-23 फरवरी से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। इससे पहले 18-19 फरवरी को दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। फरवरी के आखिरी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय रहने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल का मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

    नर्मदापुरम, मंडला सिवनी जिले का अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस के पार ।
    नर्मदापुरम सिवनी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस , सागर में 16 डिसे,
    भोपाल, इंदौर, खंडवा व रतलाम में पारा 15 डिसे दर्ज।
    भोपाल में न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 13.3, नर्मदापुरम में 17.3, इंदौर में 15.6, पचमढ़ी में 10.3, उज्जैन में 13.02,जबलपुर में 13.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान।
    भोपाल में 31.8, ग्वालियर में 29.6, नर्मदापुरम में 33.6, इंदौर में 30.8,उज्जैन में 31.5,  जबलपुर में 30.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान ।

  • Related Posts

    इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन मार्च अंत तक शुरू होने की उम्मीद, 24 और 25 मार्च को 5 स्टेशनों का होगा इंस्पेक्शन

     इंदौर मार्च अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने पर शहरवासियों को सफर करने का मौका मिल सकता है। इसके पहले कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार…

    इंदौर पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर से खुशखबरी, किसानों को जमीन के बदले जमीन मिलेगी

    इंदौर मध्य प्रदेश में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने के निर्णय से किसान गदगद हैं। इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री…