आवास के पट्टे एवं आवास देने की मांग को लेकर नपा पर किया प्रदर्शन

आवास-के-पट्टे-एवं-आवास-देने-की-मांग-को-लेकर-नपा-पर-किया-प्रदर्शन

मुरैना कैलारस

 नगर के अंतर्गत सैकड़ो की संख्या में आवासहीन परिवार पीढ़ियों से निवासरत हैं। उन्हें मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार आवास के पट्टे एवं आवास स्वीकृत करने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में आवासहीनों ने नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्य नगर पालिक अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया।

आवासहीन परिवारों ने एकत्रित होकर रैली निकालकर नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा को माकपा नेता, पूर्व  नपाध्यक्ष अशोक तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आवासहीनों को पट्टे और आवास देने की कार्रवाई तत्काल की जाए। शासन आदेशों पर अमल सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उनके पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर नगर सचिव, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने एकजुट आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया और आगामी दिनों में तहसील पर प्रदर्शन करने की घोषणा की। इस आंदोलन का नेतृत्व करन सिंह कुशवाह, इब्राहिम शाह पूर्व पार्षद, गुड्डी बाई ,मुन्नी बाई, आदि ने किया।

आगामी दिनों में आंदोलन को तेज करते हुए तहसील प्रदर्शन के बाद भोपाल में विधानसभा पर भी आंदोलनात्मक को कार्यवाही करने का निर्णय और संकल्प आवासहीन हितग्राहियों  ने लिया है।

  • Related Posts

    इंदौर मेट्रो का कमर्शियल रन मार्च अंत तक शुरू होने की उम्मीद, 24 और 25 मार्च को 5 स्टेशनों का होगा इंस्पेक्शन

     इंदौर मार्च अंत तक मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू होने पर शहरवासियों को सफर करने का मौका मिल सकता है। इसके पहले कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जनक कुमार…

    इंदौर पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर से खुशखबरी, किसानों को जमीन के बदले जमीन मिलेगी

    इंदौर मध्य प्रदेश में इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में किसानों को कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने के निर्णय से किसान गदगद हैं। इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री…