इंदौर के एमजीएम काॅलेज की विवादित कुर्सी पर डाॅ.घनघोरिया ने संभाला डीन का पद

इंदौर-के-एमजीएम-काॅलेज-की-विवादित-कुर्सी-पर-डाॅ.घनघोरिया-ने-संभाला-डीन-का-पद

इंदौर

इंदौर के सबसे बड़े सरकारी एमजीएम मेडिकल काॅलेज के डीन पद पर डाॅ. अरविंद घनघोरिया की नियुक्ति हो गई है। आदेश आते ही उन्होंने ताबड़तोड़ पदभार भी ग्रहण कर लिया। वे पहले नीमच में थे और घोषणा के बाद उन्होंने नई जिम्मेदारी लेने में देर नहीं लगाई। दरअसल इंदौर के इस काॅलेज की डीन पद का मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था।

दरअसल इंदौर में पहले इस पद पर डा.संजय दीक्षित डीन थे। वे लंबे समय तक डीन रहे। वे नंबर मेें सेवानिवृत्त हो चुके थे। उनके कार्यकाल में पुराने मेडिकल काॅलेज में ही भूतहा पार्टी बड़ी चर्चा में थी।

डाॅ. दीक्षित के बाद शासन ने डाॅ. अशोक यादव को प्रभारी डीन बनाया था, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद डाॅ.वीपी पांडे डीन बने। इसे लेकर चर्चा भी रही थी। डा. पांडे यादव से वरिष्ठ है। इस कारण कोर्ट के उनके पक्ष में आदेश दिया था।

कुछ दिनों बाद वे छुट्टी पर चले गए थे। गुरुवार रात शासन ने जैसे ही डीन पद के लिए डाॅ. अरविंद घनघोरिया का नाम घोषित किया। उन्होंने दूसरे दिन सुबह पदभार ग्रहण कर लिया। डाॅ. घनघोरिया पहले भी इंदौर मेडिकल काॅलेज में लंबे समय तक रह चुके है।

वे फिलहाल नीमच मेडिकल काॅलेज के डीन थे। सुबह उन्होंने पदभार ग्रहण किया तो मेडिकल काॅलेज का स्टाॅफ भी उनसे मिलने पहुंचा। गुलदस्ता देकर उन्होंने नए डीन का स्वागत किया।

  • Related Posts

    जबलपुर में लड्‌डुओं की एक ऐसी दुकान खुली जिसे भगवान चला रहे , यहां पर कोई मालिक या कर्मचारी नहीं है

     जबलपुर जबलपुर में एक ऐसी दुकान की शुरुआत हुई है जिसमें दुकान के मालिक प्रभु लड्डू गोपाल हैं। इस दुकान में लड्डू का भाव सिर्फ एक तय किया गया है…

    मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम को देखेंगे छावा फिल्म

    भोपाल छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी फिल्म छावा का क्रेज पूरे देश में दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा…