मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे, 5 हजार की घूस लेते ITI का बाबू गिरफ्तार

मध्य-प्रदेश-में-करप्शन-के-मामले-थमने-का-नाम-नहीं-ले-रहे,-5-हजार-की-घूस-लेते-iti-का-बाबू-गिरफ्तार

कटनी
मध्य प्रदेश में करप्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां आईटीआई के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की है। बताया गया कि बाबू ने प्रशिक्षण अधिकारी से घूस मांगी थी।

जानकारी के मुताबिक, कटनी के शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ आनंद चौधरी ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि आईटीआई में सहायक (सहायक ग्रेड-3) के पद पर काम करने वाले संदीप कुमार ने रिश्वत की मांग की है। आनंद चौधरी ने बताया कि वेतन वृद्धि, एरियर की राशि का बिल करने और भुगतान करने के बदले 6000 की घूस मांगी थी।
ये भी पढ़ें: EOW की बड़ी कार्रवाई: सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते दबोचा, दोनों को एक साथ किया ट्रैप, इस काम के बदले मांगी थी घूस

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर सहायक संदीप कुमार को ट्रैप किया। संदीप को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आपको बता दें कि यह शासकीय आईटीआई कटनी के एनकेजे इलाके में स्थित है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।

  • Related Posts

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले माइक्रोसॉफ्ट के को&फाउंडर बिल गेट्स

    भोपाल/ नई दिल्ली  केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर तथा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates)…

    चीता गामिनी और उसके 4 शावकों को कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया.

     श्योपुर भारत की महत्वाकांक्षी चीता संरक्षण परियोजना के तहत सोमवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में एक और बड़ा कदम उठाया गया. दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता गामिनी…