मध्य प्रदेश को नौवां बाघ अभयारण्य मिलने जा रहा है, सीएम डॉ मोहन यादव माधव टाइगर रिजर्व की सौगात देंगे

मध्य-प्रदेश-को-नौवां-बाघ-अभयारण्य-मिलने-जा-रहा-है,-सीएम-डॉ-मोहन-यादव-माधव-टाइगर-रिजर्व-की-सौगात-देंगे

भोपाल
मध्य प्रदेश को नौवां बाघ अभयारण्य मिलने जा रहा है। सीएम डॉ मोहन यादव माधव टाइगर रिजर्व की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जमकर सराहना की हैं। उन्होंने इसे वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर बताते हुए भारत की जानवरों की रक्षा करने की परंपरा पर गर्व जताया हैं।

10 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर एक बाघिन को भी रिलीज किया जाएगा। हाल ही में सीएम ने कहा था कि टाइगर स्टेट में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। प्रदेश में पर्यटन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। पर्यटक क्षेत्रों के होटल रिसॉर्ट फुल रहते हैं। माधव नेशनल पार्क चंबल में पर्यटन का नया क्षेत्र रहेगा। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर खुसी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- वन्यजीव प्रेमियों के लिए आश्चर्यजनक खबर! भारत वन्यजीव विविधता और वन्यजीवों का जश्न मनाने वाली संस्कृति से धन्य है। हम हमेशा जानवरों की रक्षा करने और एक स्थायी ग्रह में योगदान देने में सबसे आगे रहेंगे।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हैं। ये टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी, नौरादेही और रातापानी हैं। अब माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने से यह संख्या 9 हो गई है।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…