वाजपेई नगर में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अधिकांश महिलाएं, बच्चे कुपोषित, बीमार मिले

भोपाल। जेंडर समानता के लिए काम करने वाली संस्था सरोकार द्वारा लक्ष्य अस्पताल के चिकित्सकों के सहयोग से शनिवार 29 मार्च को कैंसर हॉस्पिटल के पास वाजपेई नगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से लगे  इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने बस्ती के अधिकांश बच्चों और महिलाओं को रक्त अल्पता, कुपोषण का शिकार पाया, जबकि बड़ी संख्या में पुरुष हृदय रोग व शुगर के रोगी पाए गए। इस पूरे आयोजन और प्रबंधन की जिम्मेदारी सरोकार की संत हिरदाराम महाविद्यालय की इंटर्न छात्राओं ने संभाली थी।

संस्था की सचिव कुमुद सिंह ने बताया कि वाजपेई नगर मल्टीज क्षेत्र में वंचित समुदाय के विभिन्न वर्गों के मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं। शिविर में लगभग 100 स्त्री-पुरुषों, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लक्ष्य अस्पताल की निदेशक डॉ. पूनम चंदानी ने बताया कि कार्य की अधिकता तथा खान-पान और साफ-सफाई का ध्यान न रखने के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे रक्त अल्पता और कुपोषण के शिकार हैं। महिलाओं में माहवारी संबंधी परेशानियां, हाथ-पैरों में दर्द सूजन आम शिकायत है, जबकि परीक्षण के दौरान पुरुष वर्ग में बड़ी संख्या में लोग हृदय संबंधी रोग और शुगर रोग से परेशान हैं। शिविर में मरीजों को निशुल्क दवा वितरण के साथ नियमित इलाज की सलाह दी है। लक्ष्य अस्पताल के सहयोगी स्टाफ में डॉ. कार्तिक, नर्सिंग स्टाफ से निकिता शामिल थीं।

संत हिरदाराम कॉलेज की इंटर्न्स साक्षी यादव, शैल सेन, गार्गी राठौर,  लक्ष्मी विश्वकर्मा, महक राठौर,  महक राव, पूजा तिवारी, पायल महावर  पलक पाटीदार, महक पाटीदार, पूजा तिवारी शिविर की व्यवस्थाओं को संभालने के साथ अतिथि चिकित्सकों और समाजसेवी श्री रामचरन का स्वागत किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरोकार संस्था की सचिव कुमुद सिंह ने किया।

  • Related Posts

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पहुंचे मध्य प्रदेश , सीएम डॉ. मोहन से की मुलाकात

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृहमंत्री श्री हर्ष संघवी के आगमन पर उनका…

    विक्रम व्यापार मेले में 32 दिन में बिके 27 हजार 572 वाहन, रोड टैक्स में छूट का असर

     उज्जैन  धार्मिक, पर्यटन नगरी उज्जैन में लगातार दूसरे वर्ष लगे विक्रम व्यापार मेले ने नया कीर्तिमान रच डाला है। मेले में 32 दिनों में 27572 वाहन बेच दिए गए हैं,…