आज से इंदौर से रायपुर होकर विशाखापटनम के लिए फ्लाइट की शुरुआत

 इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 मार्च से समर सीजन लागू हो गया। इसके साथ ही रायपुर, जबलपुर और पुणे की उड़ानों का संचालन भी शुरू हो गया। तीनों शहरों के लिए इंदौर से यह दूसरी उड़ान होगी।

इसकी सुविधा मिलने से यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा विकल्प मिलेगा। 31 मार्च से इंदौर-रायपुर उड़ान की सुविधा विशाखापटनम तक मिलेगी। यह विमान यात्रियों को रायपुर छोड़ने के बाद विशाखापटनम तक जाएगा।

एक दर्जन उड़ानों का समय बदला

समर सीजन की शुरुआत के साथ ही इंदौर एयरपोर्ट पर करीब एक दर्जन उड़ानों का समय बदल गया। रनवे सुधार का समय एक अप्रैल से छह घंटे से बढ़ाकर आठ घंटे किया जा रहा है। ऐसे में रात 10.30 से 12 बजे और सुबह छह से 6.30 बजे तक संचालित होने वाली उड़ानों का समय बदला गया है।

नार्थ गोवा के लिए भी सीधी उड़ान मिलेगी

एयरपोर्ट से 100 उड़ानें प्रतिदिन संचालित होने लगेंगी। इंदौर से पुणे उड़ान भी शुरू हो गई। यह उड़ान इंदौर से पुणे जाएगी, लेकिन वापसी में इंदौर नहीं आएगी। यह दिल्ली से इंदौर आकर पुणे जाएगी। समर सीजन में 15 अप्रैल से नार्थ गोवा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होगी। इसके साथ ही साउथ और नार्थ गोवा दोनों के लिए कनेक्टिविटी इंदौर से उपलब्ध होगी।

रायपुर एयरपोर्ट पर 20 मिनट रुकेगा विमान

इंदौर-रायपुर की सीधी उड़ान सोमवार से विशाखापटनम तक जाएगी। यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने के बाद विशाखापटनम तक जाएगा। विमान रायपुर एयरपोर्ट पर दोनों तरफ से 20 मिनट रुकेगा। इस दौरान यात्री उतरने के अलावा विमान में सवार हो सकेंगे।

यह रहेगा समय

    इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।

    विशाखापटनम-रायपुर-इंदौर 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

 

  • Related Posts

    मंत्रालय में हुई वेटलैंड प्राधिकरण की बैठक, 13 हजार से अधिक वेटलैंड्स का भौतिक सत्यापन हुआ पूरा

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पर्यटन विकास के प्रयासों में पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। प्रकृति और पर्यावरण को क्षति पहुंचाए बिना ही…

    वन क्षेत्र भोजपुर से 2 टाइगर्स को रेस्क्यू कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भेजा गया

    भोपाल मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त के मार्गदर्शन एवं वन मण्डल अधिकारी ओबेदुल्लागंज के नेतृत्व में परिक्षेत्र चिकलोद के स्टॉफ द्वारा सोमवार को ग्रामवासियों की माँग पर टाइगर्स को पकड़ने…