दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है। उन्हें इस शोध कार्य के लिए साल 2021 में पीएचडी की उपाधि मिली थी। विश्वविद्यालय के लॉ विभागाध्यक्ष प्रो. नीलेश शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने यह शोध कार्य पूरा किया था, आज उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा तीसरे दीक्षांत समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में डिग्री प्रदान की गई।

उनका शोध विषय था: “A Critical Study of Cyber Crimes with Special Reference to Social Media in Central India”। इस विषय पर करीब 5 वर्षों तक गहन अनुसंधान करने के बाद उन्हें पीएचडी के साथ एचडी अवार्ड से भी नवाजा गया।

इस सम्मान को विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संतोष कुमार चौबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

दुर्गेश केसवानी ने यह उपलब्धि अपने स्वर्गीय पिता श्री निर्मल कुमार केसवानी जी को समर्पित करते हुए भावुकता व्यक्त की। उनका यह शोध कार्य मध्य भारत में साइबर अपराधों और सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रकाश डालने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जा रहा है।

  • Related Posts

    विंध्य क्षेत्र में विकास के नए आयाम लिखेगा डालमिया भारत सीमेंट प्लांट

    किसानों को मिला मालिकाना हक न छिनने का विकल्प, किसान को मिलेगा सतही फसल मुआवजा रामपुर बाघेलान क्षेत्र के किसानों को बरगला कर कंपनी पर दबाव बनाने का प्रयास कर…

    रेल मंडल कार्यालय में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

    भोपाल भारत रत्न, संविधान शिल्पी, समाज सुधारक एवं न्याय के प्रबल पक्षधर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के पावन अवसर पर, पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल…