सीएम राइल स्कूल के प्राचार्य को दो छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना महंगा पड़ा

खरगोन
जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर टेमला में संचालित हो रहे सीएम राइल स्कूल के प्राचार्य को दो छात्रों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करना महंगा पड़ गया है। प्राचार्य ने पूर्व और वर्तमान छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अभद्र व्यवहार की शिकायत की थी, जो छात्रों को इस कदर नागवार गुजरी की दोनों ने प्राचार्य पर शिकायत वापस लेने के दबाव में हमला कर दिया है। प्राचार्य को सिर में गंभीर चोट आई है, उन्हें लहुलुहान हालत में जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया है।

अस्पताल में भर्ती प्राचार्य के सिर में गंभीर चोट लगी।
हमले की सूचना मिलने पर मप्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने भी घायल प्राचार्य के अस्पताल पहुंचकर हाल जाने और घटना पर नाराजगी दर्ज कराई। उपचाररत प्राचार्य अशोक सिंह पंवार ने बताया कि गत वर्ष अगस्त और सितंबर में उन्होंने स्कूल के पूर्व छात्र और वर्तमान छात्र के खिलाफ मेनगांव थाने में दो अलग- अलग शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका प्रकरण विचाराधीन है। इन मामलों को लेकर शुक्रवार को सुबह करीब 10.30 बजे दोनों छात्र अपने दो दोस्तों के साथ उनसे कार्यालयीन समय में मिलने आए वे स्टाफ कक्ष में बैठे थे, दोनों ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाते हुए गाली- गलौच की। मौजूद स्टॉफ को वीडियो बनाने के लिए कहा तो दोनों उग्र हो गए और कुछ देर बाहर जाने के बाद दोबारा लौटे और टेबल पर लगे कांच को उठाकर मेरे सिर पर करीब छह बार वार कर दिया।

शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
हमले की गंभीरता को देखते हुए मप्र शिक्षक संघ, राज्य शिक्षा संघ ने आक्रोश दर्ज कराया है। शाम को कलेक्टर- एसपी कार्यालय पहुंचे पदाधिकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश पाटीदार, प्रांत सह संगठन मंत्री हीरालाल तिरोले, जिलाध्यक्ष सुनील भावसार, नरेंद्र चौहान, संतोष पटेल सहित बड़ी संख्या में पहुंचे महिला शिक्षकों ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने प्राचार्य पर हमला करने वाले लोगों की नामजद शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  • Related Posts

    4 हजार शिक्षकों का मध्य प्रदेश में नहीं हुआ ‘पुलिस वेरिफिकेशन, अब अचानक होगी चेकिंग !

    भोपाल  एमपी के भोपाल शहर में बच्चों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसे बढ़ते मामलों पर रोक के लिए शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य हुआ। बावजूद इसके राजधानी के 95…

    सागर जिले में नरवाई जलाने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा, जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई एफआईआर

    सागर  सागर जिले में गेहूं की कटाई के बाद खेतों में नरवाई जलाने से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर संदीप जी आर ने संपूर्ण जिले में नरवाई…