नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक अपने से आगे चल रहे ट्रक में जाकर घुस गया, ड्राइवर की मौके पर मौत

भोपाल
मिसरोद के नर्मदापुरम रोड पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक अपने से आगे चल रहे ट्रक में जाकर घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में मिनी ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं जिस ट्रक में मिनी ट्रक घुसा उसका पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। आधी रात को हुए हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मिसरोद पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर मृतक चालक के शव का पीएम करवा लिया है।
 
ट्रक चालक मौके से फरार
पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय रामस्वरूप अहिरवार कालापीपल, शाजापुर का रहने वाला था। वह राजगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी से दूसरे शहरों के लिए जाने वाले ट्रक चलाता था। शनिवार देर रात वह पीलूखेड़ी से कोल्ड्रिंक का भरा मिनी ट्रक बैतूल के भेंसदेही लेकर जा रहा था।
रात करीब तीन बजे नर्मदापुरम रोड पर वृंदावन ढाबे के पास मिसरोद की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गया। भीषण भिड़ंत में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक चालक मौके से भाग चुका था, जबकि मिनी ट्रक चालक मृत अवस्था में अंदर फंसा था। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर एम्स अस्पताल भेजा। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चल सका है। शंका जताई जा रही है कि आगे चल रहे ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से हादसा हुआ है।

शाम को घर से निकला था रामस्वरूप
मृतक रामस्वरूप के भाई दीपक ने बताया कि वह शनिवार शाम को ही घर से पीलूखेड़ी गए थे। करीब दस साल पहले रामस्वरूप की शादी हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। सबसे छोटा बच्चा करीब एक साल का है।

  • Related Posts

    आईसीएआई भोपाल शाखा द्वारा सीए सदस्यों के लिए पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन

    भोपाल।  भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)  भोपाल शाखा ने 27 अप्रैल को सीए सदस्यों के लिए पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। इस आयोजन में लगभग 50 सदस्यों…

    मध्यप्रदेश सेमी कंडक्टर उद्योग का अगला प्रमुख केंद्र बनेगा

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट उद्योग में एक बड़ा केंद्र बनने के लिए तैयार है। नवीन तकनीकी क्रांति में राज्य अग्रणी भूमिका…