भोपाल। भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में शनिवार को 26 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटको पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे अपने लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। मंच का संचालन हरीश ज्ञानचंदानी ने किया। उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का घोर विरोध किया और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में भोपाल चेंबर के लगभग 150 सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य रूप से भोपाल से उपाध्यक्ष अरविंद जैन सुपारी, मंत्री सुनील सिंघई, प्रदीप अग्रवाल वीनस, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार बांगड़, कार्यकारिणी सदस्य मनीष सोगानी, नवीन अग्रवाल साड़ी, सुनील जैन जैनाविन, वैभव जैन, अमित जैन, दीपक माहेश्वरी पसारी, अजय अग्रवाल लाला, शैलेश प्रधान, अजय देवनानी, सचिन जैन, हेमंत अग्रवाल, सुलभ मित्तल, कृष्ण गोपाल गट्टानी एवं मुनेंद्र वैद्य आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त चेंबर के लगभग 100 सदस्य उपस्थित रहे।

इन व्यापारी संगठनों ने भी किया बंद का समर्थन
- भोज इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड ऑफिस ऑटोमेशन डीलर्स एसोसिएशन, भोपाल
- भोपाल कोचिंग एसोसिएशन
- कोलार व्यापारी संघ
- 10 नंबर मार्केट व्यापारी संघ
- कार एसेसरीज संगठन भोपाल
- श्री होलसेल सराफा एसोसिएशन भोपाल
- भोपाल किराना व्यापारी संघ
- टैक्स लॉ बार एसोसिएशन
- भोपाल प्लाइवुड हार्डवेयर व्यापारी एसोसिएशन
- न्यू सराफा एसोसिएशन भोपाल
- भोपाल ग्रीन एंड ऑयल सीड मर्चेंट एसोसिएशन
- लोहा व्यवसाय एवं निर्माता संघ भोपाल
- इंद्रपुरी व्यापारी एसोसिएशन
- ओल्ड भोपाल होलसेल रेडीमेड एवं होजरी व्यापारी संघ
- इंद्रपुरी व्यापारी महासंघ इंद्रपुरी, इंद्रपुरी, BHEL
अंत में भोपाल उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के श्री चरणों में स्थान हेतु प्रार्थना की गई। इसके पश्चात मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





