भितरघातियों पर पार्टियों का वार

नाम वापस नहीं लेने वालों पर एक्शन

भोपाल,विशेष संवाददाता

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दोनों पार्टियों को भितरघात सता रहा है… सत्ताधारी बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बागियों से बात करनी पड़ रही है… पार्टी को डर है की टिकट कटने से नाराज नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, लेकिन अंदर ही अंदर वे प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, यह डर बीजेपी को जमकर सता रहा है…अब बीजेपी संगठन रोज रिपोर्ट ले रहा है… जिसके आधार पर प्रदेश के कई पदाधिकारी समिति कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है… बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जो बागी मैदान में हैं… उनको लेकर तमाम तरह की धमकियां भी पार्टी की तरफ से मिल रही हैं, लेकिन डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है… पार्टी की तरफ से संगठन के 57 जिलों में जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वह हर हाल में बागियों से निपटें… हालांकि, बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहाँ 20 जिलों के बाद बागियों पर कार्यवाही की गई… साथ ही भोपाल के 24 नेता समेत प्रदेश भर से 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया गया…वही कई और जिलों से शिकायत मिलने पर कार्रवाई जारी रहेगी… ..उधर, कांग्रेस में भी बागियों को लेकर चिंता है… यहां बागियों से निपटने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को दी गई है…नाराज कांग्रेस नेताओं और पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस दफ्तर जाकर सामूहिक इस्तीफा दिया है… जहां दिग्विजय सिंह बागियों को समझाइश दे रहे हैं, तो वहीं सुरेश पचौरी भी बागियों से बात कर उन्हें शांत करने में जुटे हुए हैं… हालांकि कांग्रेस नेता का कहना है कि वह अपने कार्यकर्ताओं को बाग नहीं बोलते… ना ही कार्रवाई की जाएगी… मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में बागियों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों का जीना दूभर कर दिया है.. ऐसे में बीजेपी पार्टी ने कई बागियों पर कार्यवाही कर बाकी बागियों को एक चेतावनी दी है.. अब देखना होगा कि नगरी निकाय चुनाव में क्या इस कार्यवाही का असर देखने को मिलेगा… बागियों पर बीजेपी का बड़ा एक्शन… 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित.. 20 जिलों के बाद बागियों पर बीजेपी ने की कार्यवाही… 24 नेता समेत 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर एक्शन..

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…