नीमच में दर्दनाक सड़क हादसा

बीच रास्ते में खराब हुआ ट्क,तभी हो गई ये बड़ी दुर्घटना, ट्रक में फंसे घायल व्यक्ति को जेसीबी से निकाला एक की मौत

नीमच। क्षेत्र के मालखेडा-जेतपुरा बायपास पर स्थित एनएल पाटीदार प्लांट के सामने रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आई है। वहीं दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के रविवार रात करीब 1 बजे एनएल पाटीदार प्लांट के सामने अचानक ट्रक खराब हो गया था। इस ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति सुधारने के कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के नीचे काम कर रहे व्यक्ति के उपर से ट्रक निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रक में बुरी तरह से फंस गया। जिसे मालखेडा निवासी मनोज धाकड़ की जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया।

  • Related Posts

    रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतारा, मतांतरण की आशंका जताई जा रही थी

    विदिशा राजकीय रेलवे पुलिस ने पातालकोट एक्सप्रेस से पंजाब जा रहे 18 यात्रियों को जबरन उतार लिया। इन यात्रियों की अगुवाई 40 वर्षीय सहजनाथ कर रहा था। यह कार्रवाई मतांतरण…

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है आगे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना हमारा मुख्य लक्ष्य…