गरीब बच्चों को सरकार अपने पैसे से बनाएगी डॉक्टर
सीएम ने कहा – मैं देखता था कि गरीब माताएं बच्चे को जन्म देने के बाद एक सप्ताह भी आराम नहीं करती थीं। वे मेहनत मजदूरी करने बच्चे को लेकर निकल जाती थीं। उन्हें देखकर मैं सोचता था कि हे भगवान वो दिन कब आएगा, जब हमारी ऐसी माताएं-बहनें एक दो महीना आराम कर लें। इसलिए मामा ने उनके खाते में 16 हजार रुपए डालना शुरू किया। हम फिर से संबल योजना लागू करने जा रहे हैं। हम अवैध काॅलाेनियों काे वैध करेंगे… हर गरीब काे मकान बनाकर देंगे।
नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर पहुंचे। रोड शो की शुरुआत के पहले वे पंचम की फेल में मुन्ना कुन्हारे के घर में पहुंचे और यहां पर चाय-नाश्ता किया। मुन्ना ने सीएम को इंदौरी पोहे, कचौरी, खमण, जलेबी और तीखी और मीठी चटनी का नाश्ता करवाया। इस दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और विधायक महेंद्र हार्डिया भी मौजूद रहे।
सीएम ने मंच से इंदौर-2 नंबर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला की तारीफ करते हुए कहा कि आपने यहां कई विकास के काम किए हैं। अब अपना विस ऐसा बनाएं कि एक भी हितग्राही सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद प्राइवेट अस्पताल में भी 5 लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। भाजपा का मेयर नहीं हुआ तो ठीक से काम नहीं कर पाएंगे। लड़ाई-झगड़े में ही पूरा समय निकल जाएगा। मेयर के बिना हम अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे। मेयर तो ठीक पार्षद के बिना भी काम नहीं चलेगा, इसलिए हमारे पार्षदों को भी जिताएं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उदयपुर महाराष्ट्र की घटना पर कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गला काटकर मार डाला, यहां कांग्रेस की सरकार थी। महाराष्ट्र में भी यही हुआ, वहां भी शिवसेना और कांग्रेस की सरकार थी। इस दौरान विजयवर्गीय ने कहा, 1990 के पहले पंचम की फेल में कुछ नहीं था, लेकिन अब यहां काफी विकास हुआ है।
सीएम के आने की खबर मिलते ही पंचम की फेल में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। उनके स्वागत के लिए लोग लाइन में खड़े हो गए। सीएम ने भी पंचम की फेल में घरों में जाकर लोगों से बात की। सीएम से मिलने के लिए यहां धक्का-मुक्की जैसी स्थिति भी बनी।
सीएम आखिरी दिन 8 घंटे शहर में रहेंगे और इंदौर की 8 विधानसभा में रोड शो कर महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के समर्थन में माहौल बनाएंगे। रोड शो को लेकर सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशियों के साथ मुख्यमंत्री के रोड शो को गति देने का काम कर रहे हैं।

ऐसा रहा 16 दिनों में प्रचार-प्रसार का दौर
- भाजपा के लिए संभवत: यह पहला मौका है, जब चुनाव में उसे प्रचार के लिए सबसे कम 16 दिन मिले। इसके पीछे कारण पार्टी-संगठन द्वारा महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के नामों की देर से घोषणा करना है। इन 16 दिनों में पार्टी ने कोर ग्रुप व पार्टी नेताओं की हुई बैठकों में जो खाका तैयार किया उसमें कई फैक्टर रहे।
- भार्गव के समर्थन में सीएम ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया और इंदौर में केबल कार चलाने सहित कई वादे किए।

भाजपा की अब तक की प्लानिंग
- वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय 17 जून से ही महापौर प्रत्याशी के समर्थन में कमान संभाले हुए हैं। वे रोड शो भी कर चुके हैं।
- सांसद शंकर लालवानी ने भार्गव को जिताने के लिए वार्ड स्तर पर सक्रियता दिखाई है।
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दृष्टि पत्र के विमोचन के साथ मातृ शक्तियों के साथ बैठक और विधानसभा-3 में आमसभा कर चुके हैं।
- प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ रैली के माध्यम से प्रचार कर चुके हैं।
- मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपी नेमा, जीतू जिराती, वरिष्ठ नेता मधु वर्मा पहले से ही मैदान संभाले हुए हैं।
- इन चार पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. उमा शशि शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे और मालिनी गौड के जरिए पार्टी ने सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने का प्लान भी बनाया था।
- बगावती तेवर दिखाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले 20 से ज्यादा दावेदार पार्षदों और कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
- आखिरी दिन खुद सीएम यहां मोर्चा संभालने उतर रहे हैं…