प्रदेश में फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े

भोपाल, संवाददाता

मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज करली है… पिछली तीन लहरों की तरह इस बार भी प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमित इंदौर और उसके बाद भोपाल में सामने आ रहे हैं…. प्रदेश में एक्टविट मरीजों की संख्या भी 761 हो गई है… पिछले 24 घंटों में प्रदेशभर में 117 नए पॉजिटिव केसेज की पुष्टि हुई है…भोपाल के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 204 हैं… और वहीं इंदौर में 304 एक्टिव मरीज हैं…साथ ही… प्रदेश की संक्रमण दर भी बढ़कर 1.6 पर आ गई है.. जिसने स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ा दी है…
प्रदेशभर में कोरोना कि एक बार फिर दस्तक…
राजधानी वासियों में फिर कोरोना का डर..
स्वास्थ्य विभाग फिर अलर्ट मोड पर…
अधिकारियों की जनता से अपील…
2 दर्जन करीब कोरोना के मामले रोज़ सामने आ रहे…
मध्य प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना वायरस के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं…ऐसे कयास लगाए जा रहे है… कि प्रदेश में चल रहे नगरीय़ निकाय चुनाव में लगाई जा रही भीड़ के कारण लोग एक दूसरे के संपर्क में अधिक आ रहे हैं… यही वजह है कि, अभी कोरोना के सैंपल भी कम ही लिए जा रहे हैं…इसके बावजूद पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोतरी दर्ज हो रही है…स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5215 मरीजों के सैंपल लिए गए, इनमें से 5117 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 98 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई…इसमें इंदौर और भोपाल लगातार हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं…
डॉक्टर्स की मानें तो प्रदेशभर सहित भोपाल में लोग कोरोनावायरस का ख़ौफ़ दिलों से निकाल चुके हैं… इस लिए वह अपनी दुकानों पर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं…. और ना ही प्रॉपर तरीके से मात्र लगा रहे हैं…हालांकि अब मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं…ऐसे में डॉक्टर ने जनता से अपील कर रहे हैं… कि सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन जारी की गई थी… उसका पालन करें ताकि बढ़ते मामलों को रोका जा सके…
बतादे की कोरोनावायरस अब सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए घातक बन रहा है…जो पूर्व में ही गंभीर बीमारियों में लिप्त हैं… डॉक्टर का कहना है…अभी जो मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं… यह व्हो लोग हैं… जो पहले से ही डायबिटीज हार्ट अटैक ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं… कई लोग हो होमाआईसोलेशन में भी अपना खुद इलाज कर रहे हैं.. और फोन पर हम से सलाह भी ले रहे हैं…

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…