नीमच। एमपी के कई जिलों में मानसून आफत बनकर बरस रहा है। बीते 48 घंटे से राज्य के कई इलाकों में बादल जमकर बरसे हैं। वहीे नीमच जिले में भी सुबह से बारिश का क्रम जारी है। जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने से नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं। सिंगोली क्षेत्र के ताल की पुलिया पर बारिश का पानी आने से सिंगोली का संपर्क भी नीमच से टूट गया है। पुलिया पर बारिश का पानी होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी दिखाई दी। नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने भी 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नीमच-सिंगोली मार्ग ताल की पुलिया पर पानी आने के चलते दोनों तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। इलाके में सुबह से बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते छोटी मोटी पुलियाओं पर से पानी बह रहा है। वहीं प्रशासन आम जनता से पुलिया पर पानी हो तो पार ना करने की अपील कर रहा है। सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है, क्योंकि जिन किसानों ने पहली बारिश में बुवाई कर दी थी उन्हें बारिश की सख्त जरूरत थी, जिसकी पूर्ति सुबह से हो रही बारिश ने पूरी कर दी है।
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी
भोपाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…