बिजली कंपनी के सहायक यंत्री के घर छापा

बालाघाट। जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर तड़के सुबह दबिश टी आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू की टीम को शिकायत मिली थी जिसके बाद ईओडब्ल्यू उप निरीक्षक श्रीमती कीर्ति शुक्ला के द्वारा पूरे मामले की जांच की गई जिसके बाद आज सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट स्थित सेवानिवृत्त सहायक यंत्री दयाशंकर प्रजापति के घर पर दबिश दी जहां पर ईओडब्ल्यू की टीम को चार मकानों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं वही 12 प्लॉटों के दस्तावेज भी पीडब्ल्यूडी टीम को मिले हैं वही ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत सहायक यंत्री दया शंकर प्रजापति की शिकायत ईओडब्ल्यू की टीम को मिली थी जिसके बाद पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक कीर्ति शुक्ला से कराई गई थी जिसके बाद आज तड़के ईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट स्थित दयाशंकर प्रजापति के घर पर दबिश दी जहां ईओडब्ल्यू की टीम को विभिन्न संपत्ति संबंधी दस्तावेज मिले हैं वही दयाशंकर प्रजापति के द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर एक कंपनी में भी निवेश किया गया था जिसकी जानकारी भी ईओडब्लू की टीम को जांच के दौरान मिली है नहीं पूरे मामले में ईओ डब्लू की टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ईओडब्ल्यू की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है

  • Related Posts

    मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मिलकर रणनीति बनाएंगी

    भोपाल  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगले वर्ष तक देश से नक्सलवाद की समस्या को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। नक्सली मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को एक…

    30 मार्च से चैत्र नवरात्र की होगी शुरुआत, रेवती नक्षत्र से आरंभ साधना 5 गुना शुभ फल प्रदान करेगी माँ

    उज्जैन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर 30 मार्च को देवी आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र का आरंभ होगा। तिथि मतांतर से इस बार नवरात्र आठ दिन के रहेंगे। खास बात यह…