इंदौर में फिर बढ़े दूध के दाम

प्रति लीटर पर ₹3 बढ़ रहे हैं भाव

पैक बंद दूध के भाव बढ़ गए खुले दूध को लेकर होगी बैठक

इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ अध्यक्ष ने दी जानकारी

 

इंदौर । दुग्ध संघ द्वारा बढ़ती महंगाई को देखते हुए 50 पैसे प्रति फेट दूध के भाव में वृद्धि करने के निर्णय के बाद अब इंदौर दूध विक्रेता संघ भी उपभोक्ताओं से प्रति लीटर दूध में करीब 3 रुपए की बढ़ोतरी कर सकता है, अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने दी आज जानकारी।बढ़ती महंगाई को लेकर आमजन वैसे ही आर्थिक तंगी में दब रहा है, तो वही रोजमर्रा में उपयोग आने वाली वस्तुओं के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं, अब दूध भी इससे अछूता नहीं रहा है। जी हां मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में त्योहारों के समय में अब पैक बंद 1 लीटर दूध पर करीब 3 रुपए अधिक देना होंगे। दरअसल इंदौर दुग्ध संघ द्वारा किसानों से दूध लेने को लेकर 50 पैसे प्रति फैट बढ़ा दिया गया है, ऐसे में जहां पैक बंद दूध लगभग ₹3 प्रति लीटर 11 अगस्त से महंगा होने जा रहा है, तो वहीं अब खुला दूध खरीदने वालों को भी 3 रुपए अधिक प्रति लीटर दूध खरीदी पर देने पड़ सकते हैं। इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने अपने कार्यालय में आज बताया कि महंगाई के असर को देखते हुए उपभोक्ताओं को जो खुला दूध बंदी के तौर पर या डेरी से बेचा जाता है, उस पर भाव बढ़ाने को लेकर जल्द ही दुग्ध विक्रेता संघ की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जहां संभवतः 1 लीटर दूध पर 3 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है , याने के वर्तमान में मिलने वाले 54 रुपए लीटर खुले दूध के अब उपभोक्ताओं को करीब 57 रुपए देने होंगे।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…