बिग बॉस 11, 4 अक्टूबर एपिसोड Preview: साड़ी पहन कर दासियां बनेंगे घर के सभी लड़के

बिग बॉस सीजन 11 में मौजूद एक मात्र प्रेमी जोड़ा अब अलग हो चुका है। पुनीश और बंदगी में से बंदगी को बिग बॉस ने घर से बाहर कर दिया है। अब पुनीश, शिल्पा और आकाश घर के भीतर अकेले पड़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि इनका ग्रुप पूरी तरह से टूट और बिखर चुका है। साथ ही घर के भीतर अब जितने लोग बचे हैं उनमें से ज्यादातर के साथ उनकी कोई खास बॉन्डिंग नहीं है। घर के बाकी सदस्य अब इस प्लानिंग में लगे हैं कि किस तरह कमजोर पड़ चुके इन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जाए। बिग बॉस हाउस में आज के एपिसोड में ज्यादातर चीजें इसी के आस पास घूमती नजर आएंगी।
लव त्यागी और प्रियांक हिना खान और उनके बर्ताव के बारे में बात करते नजर आएंगे। बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि लव प्रियांक से हिना के बारे में कह रहे हैं कि जब आपको किसी शख्स के बारे में बात नहीं करनी है बावजूद इसके आप 40-45 मिनट तक उसके बारे में बात करते चले जा रहे हो तो यह गलत है। प्रियांक लव को बताते हैं कि हिना खान शो के भीतर अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। लव बताते हैं कि हिना को ये लगता है कि कहीं कोई उनके बारे में ऐसी बात ना कह दे जो उनकी छवि को बाहर खराब करे।

इसके अलावा आज बिग बॉस घर के सदस्यों को एक टास्क देंगे जिसमें वह हिना खान को रानी बना देंगे और घर के सदस्यों को साड़ियां पहनकर उनकी दासी का किरदार करना होगा। उन्हें वह सब कुछ करना होगा जो उनकी रानी उनसे करने को कहेंगी। आकाश ददलानी एक बार फिर से घर के भीतर लड़ाई झगड़ा करते नजर आएंगे।

  • Related Posts

    रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट, कहा& 'हमेशा के लिए लव लॉक्ड'

    बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी लिन लैशराम के लिए किया खास पोस्ट शेयर किया है।रणदीप हुड्डा ने अपनी हॉलीवुड फिल्म द मैचबॉक्स की शूटिंग से ब्रेक…

    जॉन अब्राहम और एड शीरन ने खेला फुटबॉल मैच, बोले&कुछ लड़कों से हाई फाइव किया…

    मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम ने ब्रिटिश गायक एड शीरन के साथ फुटबॉल मैच खेला है। एड शीरन इन दिनों अपने म्यूजिक टूर के लिए भारत आए हुए…