रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में इस हफ्ते कंटेस्टेंट को मिला लग्जरी बजट टास्क अब काफी इंट्रस्टिंग होता जा रहा है। गुरुवार को शो में कुछ कंटेस्टेंट के घरवालों की एंट्री देखने को मिली थी वहीं आज भी शो में ये सिलसिला जारी रहेगा। आज हितेन तेजवानी की पत्नी एक्ट्रेस गौरी प्रधान घर में एंट्री लेती नजर आएंगी। जहां वह हितेन के दोस्त विकास गुप्ता और हिना खान पर नाराजगी दिखाएंगी वहीं शो में हितेन के साथ फ्लर्ट करने वाली अर्शी खान को गौरी एंटरटेनिंग बताती नजर आने वाली हैं।
बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट पर आज शो का एक प्रोमो वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें हितेन की पत्नी गौरी प्रधान की एंट्री को दिखाया गया है। गौरी घर में आते ही सबसे पहले पुनीश शर्मा से मिलती हैं और उन्हें हितेन का साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहती हैं। इसके बाद वह शिल्पा शिंदे को गले लगाकर कहती हैं कि आप इस घर की सबसे कम उम्र की मां हैं। घर के अंदर आते ही गौरी हितेन को गले लगाकर रोती हैं। वह कहती हैं कि मुझे लगा था मैं रोऊंगी नहीं लेकिन आपसे इतने दिन तक दूर नहीं रही। इस दौरान हितेन के भी आंसू छलक उठते हैं।
वहीं गौरी हितेन से मिलने के बाद विकास गुप्ता से कहती नजर आती हैं कि मास्टरमाइंड अपने गेम प्लान से अपने ही दोस्त को मत लड़ा देना। वह अर्शी से कहती हैं कि मुझे आपसे मिलना था आपकी और हितेन की जो नोकझोक है उससे मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है वो सबको बहुत अच्छी लग रही है। वहीं बाद में गौरी हिना की भी क्लास लेती दिखीं वह हिना से कहती हैं कि वो (हितेन) अच्छा खेल रहे हैं और मैंने जो मैसेज भेजा था बी अ लीडर नॉट अ फॉलोअर वो उनके लिए था। सबके लिए नहीं की वह उसे एनालाइज वो पर्सनल था। इसके बाद गौरी घर से बाहर चली जाती हैं। दरअसल गौरी ने दीवाली के मौके पर फोटो फ्रेम पर एक मैसेज हितेन के लिए भिजवाया था। जिसमें लिखा था ‘बी अ लीडर नॉट अ फॉलोअर’। वहीं हाल ही में टास्क के दौरान हिना हितेन से नाराज होते हुए इसी मैसेज को दोहराती दिखीं थीं उन्होंने हितेन को विकास गुप्ता की दुम के पीछे चलने वाला तक कह दिया था।