मध्य प्रदेश से एक टीचर द्वारा छात्र से अपनी पीठ पर मसाज करवाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एमपी के दमोह जिले का है और इसमें टीचर क्लास रूम में छात्र से मसाज करवा रहा है. मामले की जानकारी पर बवाल होने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए है.
वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि सरकारी स्कूल के क्लास रूम में टीचर जमीन पर लेटा हुआ है एक छात्र उनकी पीठ पर चढ़कर उन्हें मसाज दे रहा है.
भोपाल । मध्य प्रदेश से एक टीचर द्वारा छात्र से अपनी पीठ पर मसाज करवाने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एमपी के दमोह जिले का है और इसमें टीचर क्लास रूम में छात्र से मसाज करवा रहा है. मामले की जानकारी पर बवाल होने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए है. वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि सरकारी स्कूल के क्लास रूम में टीचर जमीन पर लेटा हुआ है एक छात्र उनकी पीठ पर चढ़कर उन्हें मसाज दे रहा है.
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो वीडियो में जिस टीचर को यह छात्र मसाज दे रहा है उनका नाम हरिशंकर तिवारी है. वीडियो मीडिया में आने के बाद टीचर का कहना हैं कि उनके कमर में हाथ पांव में दर्द था. इस वजह से बच्चों हाथ पांव दबवा रहा था. उनका कहना है कि वह ऐसा हमेशा नहीं करवाते.
इस मामले के सामने आने पर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि, ‘हमने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है, पूरी रिपोर्ट आने के बाद टीचर को सस्पेंड किया जाएगा.’
उधर छात्रों का कहना है कि टीचर हमेशा हम लोगों से मसाज करवाते है और कम्प्लेन करने पर मारते है. खबरों के मुताबिक छात्रों ने यह भी बताया है कि पिटाई के डर से छात्र इस बात की शिकायत नहीं करते.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों से कभी बच्चों के बर्तन धोते हुए तो कभी झांडू लगाते हुए वीडियो मीडिया के सामने आ चुके हैं.