खाकी का रौब दिखाकर वूसली करने वाला ASI निलंबित

भोपाल। लोगों से अड़ीबाजी कर पैसे वसूलने वाले एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद से ही ऐसे कई लोग सामने आ रहे हैं, जिनसे एएसआई ने अड़ीबाजी कर पैसे वसूले थे। आरोप है कि एएसआई ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए की मांग की थी।

राजधानी के हबीबगंज थाने के एएसआई बहादुर सिंह पटेल पर एक और महिला ने पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। फरियादी ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उनके घर आकर उनके बेटे को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी थी और आरोपों से बचाने के लिए रुपयों की मांग की थी। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की है।

‘झूठे मामले में फंसाने की दी थी धमकी’
फरियादी ने आरोप लगाया है कि एएसआई ने उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए की मांग की थी और वह उसे 10 हजार रुपए दे ही चुकी है। महिला का कहना है कि अपने बच्चे को पुलिस से बचाने के लिए उसने एएसआई बहादुर सिंह पटेल को 10 हजार 19 दिसंबर को अपने गैर गहने गिरवी रख कर दे दिए थे, बाकी बचे हुए पैसे 30 दिसंबर को देना तय हुआ था।

फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई
पुलिस को शिकायत मिलने के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित किए जाने के बाद कई फरियादी अपनी शिकायत लेकर डीआईजी के पास पहुंच रहे हैं और एएसआई द्वारा अड़ीबाजी कर पैसे वसूल लेकर आरोप लगा रहे हैं।

एएसआई बहादुर सिंह पटेल निलंबित
एएसपी हितेश चौधरी का कहना है कि हबीबगंज थाने में पदस्थ एएसआई बहादुर सिंह पटेल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं, उसे देखते हुए एएसआई बहादुर सिंह पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

व्यापारी के परिवार से की थी मारपीट
उल्लेखनीय है कि हबीबगंज में पदस्थ एएसआई ने एक व्यापारी से 50 हजार रुपए की मांग की थी। मामले में बताया गया है कि पुलिसकर्मी ने शाहपुरा इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ व्यापारी के घर जाकर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की थी। पुलिसकर्मी ने दंपति को झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाकर 50 हजार रुपए ले लिए थे। एएसआई ने खुद को हबीबगंज थाने का एसआई धर्मेंद्र मोर्य बताया था।

पुलिसकर्मी पर पैसे ऐंठने का आरोप
पीड़ित के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद एएसआई व्यापारी के घर पैसे लौटाने पहुंच गया था। देर शाम डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने एएसआई बहादुर सिंह पटेल को निलंबित कर दिया। अब एक और महिला ने पुलिसकर्मी पर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी अब इस मामले की भी जांच कर रहे हैं। यदि आरोप सही पाए गए तो पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…