Auto Expo 2018: वाकई Amazing है होंडा की नई अमेज

ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा मोटर्स ने भी अपनी कई बेहतरीन कारें पेश की हैं। इसमें नई अमेज के अलावा कई दूसरे मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किए गए हैं।

उम्मीद के मुताबिक, होंडा ने अपने इस नए मॉडल को भी बेहतरीन लुक दिया है। 4 मीटर की लेंथ के साथ नया मॉडल छोटी कारों पर लगने वाली कम एक्साइज ड्यूटी में भी फिट होता है। शानदार बोनट के साथ फ्रंट और रियर को बेहतरीन डिजाइन किया गया है।

कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल डीजल इंजन होगा। इसका डीजल इंजन 100hp की पावर देगा, जबकि पेट्रोल इंजन 88hp की पावर देगा। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा होगी। मौजूदा अमेज के पेट्रोल मॉडल की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.58 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये के बीच है। जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.75 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच होगी।

कंपनी ऑटो एक्सपो में आल न्यू CR-V को भी लॉन्च करेगी और ये पहली बार होगा जब नई CR-V डीजल इंजन में आएगी, ऐसे में जो लोग डीजल मॉडल का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह खुशी की ही बात होगी।

होंडा अमेज का सीधा मुकबला, हुंडई एक्सेंट और मारुति स्विफ्ट से होगा, ये दोनों ही कारें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं दोनों गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल भी पिछले साल पेश किये जा चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि जब अगले महीने नई अमेज आएगी को कितनी कामयाब होगी।

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…